गुरुवार, 30 जनवरी 2020

मोबाइल से Speed Post Tracking कैसे करें? How To Track Speed Post 2020

Rakesh Prajapati

मोबाइल से Speed Post Tracking कैसे करें? How To Track Speed Post 2020 


Speed Post Tracking- आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है और इस अधिक से अधिक कार्यों को घर बैठे ही किया जाता है ठीक उसी प्रकार आप अपने स्पीड पोस्ट को घर बैठे ही उसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
किसी भी स्पीड पोस्ट को भेजने के बाद हमारे मन में यही सवाल आता है कि हमारा स्पीड पोस्ट कहां तक पहुंचा होगा और अभी उसे पहुंचने में कितना टाइम लगेगा काश यह पता चल पाता।
अब आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ने के बाद मैं आपको स्पीड पोस्ट की लोकेशन पता करने के दो तरीके बताऊंगा जिसमें से एक तरीका होगा इंटरनेट से पता करने का और दूसरा SMS. के माध्यम से आप उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं यानी कि Speed Post Tracking सर्विस
की पूरी जानकारी ।

Speed Post क्या है ?
भारतीय पोस्ट सर्विस की सबसे तेज सेवाओं में एक है Speed Post आपको अगर भारत के किसी भी कोने में कोई भी पोस्ट बहुत ही तेजी से या कम समय में भेजना होता है तो हम और आप स्पीड पोस्ट का सहारा लेते हैं यह सुविधा बहुत ही कम पैसे में आपको दी जाती है।
स्पीड पोस्ट की सुविधा में जरूरी नहीं कि आप सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट या कागजात या कोई लेटर ही पोस्ट कर रहे हैं आज के समय में लेटर के साथ-साथ कुछ सामग्री भी भेजी जाती है।
और स्पीड पोस्ट की सुविधा से हम उसको बहुत ही कम पैसे में और बहुत ही जल्दी विगत स्थान पर भेजने में सफल हो जाते हैं ।
भारतीय डाक सेवा (Indian Post Service)
आज भारतीय डाक के नाम से प्रसिद्ध इस प्रणाली की शुरूआत पहली अक्तूबर, 1854 को एक महानिदेशक के नियंत्रण वाले 701 डाकघरों के नेटवर्क के साथ हुई.
इसी साल रेल डाक सेवा की भी स्थापना हुई और भारत से ब्रिटेन और चीन के बीच समुद्री डाक सेवा भी शुरू की गई. इसी वर्ष देश भर में पहला वैध डाक-टिकट भी जारी किया गया
आज भारतीय डाक डेढ़ लाख से भी ज्यादा डाक सेवा केंद्रों में बदल गया है इसमें पैसों को जमा करने के लिए बहुत अच्छी-अच्छी स्कीम भी चलाई गई है बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में जमा ब्याज दर भी ज्यादा है और आपका पैसा भी सुरक्षित है क्योंकि बैंक का अगर दिवालिया होता है तो बैंक में आपका सिर्फ ₹100000 तक की गारंटी ली जाती है उसके बाद के पैसे की कोई गारंटी नहीं है लेकिन पोस्ट ऑफिस में ऐसा नहीं है आपके पूरे पैसे की गारंटी होती है और आपको पूरा पैसा वापस किया जाता है।



Speed Post Tracking  स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करें ।
जब आप अपना की स्पीड पोस्ट कहीं पर भेजते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि काश हम अपना स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर पाते जान पाते कि वह कौन सी जगह पर पहुंचा हुआ है अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने के दो तरीके बताऊंगा और दोनों तरीके बहुत ही आसान और सरल है जिससे आप बहुत ही आसानी से समझ पाएंगे कि आप को कैसे उस पोस्ट को ट्रैक करना है और उसकी लोकेशन का पता लगाना है नीचे दो तरीके बताऊंगा पहला तरीका होगा इंटरनेट के माध्यम से यानी अपने मोबाइल में इंटरनेट के द्वारा आप चेक कर सकते हैं दूसरा ऐसे ग्राहक जो इंटरनेट चलाना नहीं जानते या इंटरनेट की सुविधा नहीं है वह ग्राहक मोबाइल में संदेश भेजकर भी अपने स्पीड पोस्ट की लोकेशन का पता लगा सकते हैं


Internet से Speed Post Tracking का तरीका।
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल में जाकर टाइप करना होगा इंग्लिश में Speed Post Tracker या Speed Post Tracking यह टाइप करने के बाद आप जब सर्च करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज मिलेगा ।


यहां आपको पहले नंबर पर क्लिक करना है जो कि इंडियन पोस्टल सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट है इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आ जाएगा वहां पर आपको अपना कनसाइनमैंट नंबर डालना है जोकि स्पीड पोस्ट भेजते समय आपको एक स्लिप के रूप में दी जाती है । जैसा कि इस पिक्चर में दिया हुआ है जो कंसाइनमेंट नंबर स्लिप के सबसे ऊपर लिखा हुआ है। इमेज देखे।



उसमें जो नंबर अंकित होता है आप उस नंबर को यहां पर डालेंगे सबसे पहले कंसाइनमेंट नंबर डालने के बाद नीचे कैप्चा का ऑप्शन आएगा वहां पर आप कैप्चा फिल अप कर देंगे नीचे आप इस इमेज में देख सकते हैं।



दोनों जानकारी भरने के बाद सर्च पर क्लिक कर देना है और थोड़ा देर वेट करना है उसके बाद आपकी स्पीड पोस्ट को ट्रैक करके आपके सामने उसकी रिपोर्ट दिखा दी जाएगी और वह रिपोर्ट कुछ इस प्रकार से होगी नीचे इस इमेज को देखें।


SMS के माध्यम से स्पीड पोस्ट को कैसे Track करें।👉🏼👉🏼
भारतीय पोस्ट ने स्पीड पोस्ट को Track करने हेतु सभी ग्राहकों को SMS की सुविधा प्रदान की है आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके SMS के माध्यम से अपने Speed Post को Track करके उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं

आपको इंग्लिश के बड़े अक्षरों में लिखना है POST TRACK और नंबर लिखना है।
स्पीड पोस्ट करते समय आपको जो स्लीप दी जाती है उस पर अंकित पोस्ट ट्रैक संख्या डालें और मैसेज भेजें।

उदाहरण के लिए-
POST TRACK EE123456789IN
और सेंड करें 166 या 51969 पर
ध्यान रहे कि आपका स्पीड पोस्ट काफी पुराना ना हो।

Toll Free Enquiry Helpline:
18002666868
9:00 AM – 6:00 PM

अगर इन सब के बाद भी आपको समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे स्पीड पोस्ट ट्रैक पर एक वीडियो बनाई हुई है इसका लिंक नीचे दिया हुआ है आप इस पर क्लिक करके इस वीडियो को देख ले ताकि आपको समझ में आ जाए लिंक नीचे दिया है 👇👇👇👇

             

यह पोस्ट अपने दोस्तों को भी शेयर करें ।
धन्यवाद

सोमवार, 27 जनवरी 2020

Evant Blogs Ideas | ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें पूरी जानकारी 2020

Rakesh Prajapati
Evant Blogs Ideas | ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें पूरी जानकारी 2020


Evant Blogs Ideas | ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें पूरी जानकारी 2020



Event Blogging में किसी Bhi Specific Event को Target करके उसके Upar Blog बनाया जाता है। Event Blogging , Event Start होने के 3-4 महीने पहले से शुरू करना होता है जिससे आपका Blog google में rank कर पाए ताकि जब Event Start हो तो आपका Post  Rank हो जिसके बाद आप उस Blog से पैसे कमा सके।

जैसा की आपको पता होगा की India में कितने सारे Festival  मनाये जाते है , बस यही एक कारण है कि जिससे Event Blogging की popularity दिन प्रति दिन में बढ़ती जा रही है।

India में बहुत सारे Festival मनाये जाने के वजह से आपको काफी मोके मिलते है event blogging करने के लिए , यहाँ पर लोग Good Morning , Good Evening , जैसे Message भी Internet पे Search  करते है जिसके वजह से Keyword पे हर दिन हजारों लाखो का Traffic होता है। तो आप समझ ही गए होंगे की Festival के time चल रहे Event पर दिन का कितना Traffic होता होगा। और इवेंट ब्लॉगिंग क्या है।


ब्लॉग को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हो।
यहां आप अपना कैरियर भी सुन सकते हो एक ब्लॉगर सुनने में सामान्य लगता है लेकिन सही तरीके से इसे किया जाए तो वह एक सुनहरा भविष्य दे सकता है।
और आज के आधुनिक समय में बहुत से लोगों के लिए ब्लॉग या आर्टिकल लिखना एक फूल टाइम वर्क है । इवेंट ब्लॉग्स आइडिया (Evant Blogs Ideas)


1 आखिर ब्लॉगिंग होता क्या है? (Evant Blogs Ideas)
आपने बहुत से लोगों के मुंह से सुना होगा कि I Am Blogger
मैं ब्लॉग या आर्टिकल लिखता हूं और पोस्ट करता हूं।
दोस्तों किसी एक क्षेत्र या किसी एक प्रकार की वेबसाइट बनाने के बाद लोग उस क्षेत्र से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां अपने उस वेबसाइट पर लिखते हैं और पोस्ट करते हैं जिसे आजकल के समय में ब्लॉग लिखना या आर्टिकल लिखना कहते हैं उदाहरण के लिए
कोई न्यूज़ की Website ले लो जो हर दिन नए नए न्यूज़ पोस्ट करते
और इसी तरह से कोई टेक्निकल वेबसाइट जो टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई नई जानकारियां आप तक पहुंचाते हैं जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल उन्हीं पोस्टों को आप तक पहुंचाता है।

Note-आप इस पोस्ट को अगर पूरा पढ़ लेते हैं तो इस ब्लॉगिंग से संबंधित बहुत सारी जरूरी जानकारी पढ़ने को मिलेगी तो इस पोस्ट शुरू से लास्ट तक पूरा पड़े तो चलिए आगे बढ़ते हैं।
               
                            Evant Blogs Ideas


Evant Blogs Ideas | ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें पूरी जानकारी 2020


2-हमें ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए। (Evant Blogs Ideas)
दोस्तो अपने दूसरे नंबर की यह लाइन पढ़ ली कि हमें ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए।
आज के आधुनिक समय में मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट बहुत बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है और उस प्लेटफार्म पर लोग अपनी किसी भी समस्या और जानकारी के लिए सबसे अधिक गूगल का इस्तेमाल करते हैं इस समय में सभी को एक अच्छे जॉब या बिजनेस की तलाश रहती है सबसे अच्छी बात यह है कि ब्लॉग को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम किसी भी तरह से कर सकते हैं।
आप अपनी जॉब और पढ़ाई के साथ-साथ ब्लॉगिंग को पार्ट टाइम के रूप में चुन सकते हैं जब तक यह ब्लॉगिंग कैरियर आपके लिए अच्छी इनकम नहीं दिला सकता तब तक आप इसको पार्ट टाइम कर सकते हैं इसको करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इक्विपमेंट की जरूरत भी नहीं होती है अगर आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है तो भी आप इस काम को कर सकते हैं।

3-हम ब्लॉगिंग कैसे शुरू कर सकते हैं। (Evant Blogs Ideas)
आप थोड़ा मेहनत करके भी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं आप यदि स्टूडेंट है या कोई जॉब करते हैं चाहे वह सरकारी जॉब है या प्राइवेट या फिर आपका कोई बिजनेस इन सब को करते हुए भी आप पार्ट टाइम इस ब्लॉगिंग को कर सकते हैं आप रोज का 2 घंटा या एक घंटा कि अगर इस ब्लॉग में देंगे तो इतना पर्याप्त होगा लेकिन ध्यान रहे यह टाइम प्रतिदिन के लिए होना चाहिए अगर इस फील्ड में आपको सफल होना है तो आपको अपने जानकारी के हिसाब से एक टॉपिक सेलेक्ट करना होगा कि आपको किस क्षेत्र के बारे में जानकारी आप उस क्षेत्र विशेष में किसी भी प्रकार की जानकारी के बारे में लिख सकते हैं और लोगों को बता सकते हैं।

हमारी अन्य पोस्ट पढ़े👉🏼👉🏼👉🏼
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करे ऑनलाइन 
Xiaomi Mi Note 10 Price | पूरी जानकारी ।


Evant Blogs Ideas | ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें पूरी जानकारी 2020


3-हमें किस क्षेत्र में ब्लॉगिंग करनी चाहिए? (Evant Blogs Ideas)
आपको अपने ब्लॉगिंग पोस्ट में लिखने के लिए कौन सा विषय चुनना चाहिए।
यदि आपको किसी फील्ड में जानकारी है तो आप वह टॉपिक सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे-आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं।
या उसके बारे में लोगों को नई नई रेसिपी बनाने के लिए तरीका बता सकते हैं।
अगर आप मोबाइल और कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं।
आप किसी एजुकेशन के बारे में बात कर सकते हैं।
आप न्यूज़ से अपडेट करा सकते हैं।
इस तरह से और भी बहुत सारे टॉपिक हो सकते हैं आपको जिस में भी इंटरेस्ट हो और जिस जिसके बारे में आप जानते हो वह आप अपना टॉपिक रख सकते हैं उस टॉपिक के हिसाब से आपको एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी और उससे संबंधित पोस्ट लिखने होंगे

4 ब्लॉगिंग में कैसे एंटर करें। (Evant Blogs Ideas)
यहां तक आपने समझ लिया ।
आपने यह समझ लिया कि ब्लॉगिंग क्या होती है ब्लॉगर्स क्या होता है और ब्लॉग क्या होता है
जब कोई आर्टिकल लिखता है या ब्लॉग लिखता है तो हम उसे कह सकते हैं कि यह एक ब्लॉगर्स है।
और ब्लॉग लिखने को ब्लॉगिंग कहते हैं कि मैं ब्लॉगिंग करता हूं।
और ब्लॉग मतलब पोस्ट या आर्टिकल जो किसी टॉपिक पर हम लिखते हैं।
यह सब समझने के बाद और अपना टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी ध्यान रहे वेबसाइट बनाते समय जो टॉपिक आपने चुना है उस टॉपिक के हिसाब से वेबसाइट होनी चाहिए ।

Evant Blogs Ideas | ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें पूरी जानकारी 2020


5- वेबसाइट कैसे बनाएं ।(Evant Blogs Ideas)
आप अगर Paid वेबसाइट बनाना चाहते हैं।
तो GoDaddy.com या दूसरे प्लेटफार्म से domain और Hosting खरीदनी पड़ेगी।
इसके बाद आप Wordpress पर ब्लॉगिंग कर सकते हो।
अगर आप फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो bloggers.com पर जाकर वेबसाइट बना सकते हैं और वहां से अपनी ब्लॉगिंग को शुरू कर सकते हैं बाद में आप एक domain खरीद कर ब्लॉगर्स.com पर लिंक कर सकते हैं।
अगर आपको वेबसाइट बनाना लिंक करना होस्टिंग खरीदना डोमेन खरीदना यह सब नहीं आता तो आपको यूट्यूब और ब्लॉग के बहुत सारे पोस्ट मिल जाएंगे आप वहां से इसको अच्छी तरह से समझ सकते हो।
मैं अगर सभी टॉपिक को पूरा बताता चलूंगा तो यह संभव नहीं है इसके लिए मुझे 10-15 पोस्ट लिखनी पड़ेगी।
मैं आपको यहां पर मेन मेन सभी पार्ट को बताऊंगा जिससे आपको यह समझ आ जाएगा कि मुझे करना क्या है और कैसे करना है।

6 वेबसाइट बनाने के बाद क्या करें।(Evant Blogs Ideas)
वेबसाइट बनाने के बाद आपको उस वेबसाइट को कस्टमाइज करना पड़ेगा अगर आपको वर्डप्रेस वेबसाइट बनाते हैं तो उसको Cpannel में डाल कर कुछ प्रोसेस करना पड़ेगा।
लेकिन अगर आप bloggers.com पर फ्री में वेबसाइट बना रहे हैं तो यहां पर आपको सिर्फ इसे थोड़ा सा मेहनत करके कस्टमाइज करना पड़ता है आप इसकी वीडियो देखने के बाद समझ जाएंगे यहां पर मैं आपको सभी चीज नहीं बता सकता कस्टमाइज करने के लिए आपको कुछ पेज बनाने होंगे।
आपको सोशल मीडिया का आइकॉन भी सेट करना होगा जिसमें कि आपका सोशल मीडिया का लिंक दिया हुआ होगा इसके अलावा किसी भी पोस्ट को शेयर करने का बटन कैसे लगाएं।
यह सब आपको धीरे-धीरे सेट करना होगा।

Evant Blogs Ideas | ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें पूरी जानकारी 2020


7-हमें पैसा कैसे मिलेगा? (Evant Blogs Ideas)
यह सब करने के बाद आपको सबसे पहले 20 या 25 पोस्ट लिखने होंगे आपकी कोई भी पोस्ट 300 शब्द से छोटी नहीं होनी चाहिए कोशिश करें कि सभी पोस्ट आपकी 800 शब्द से लेकर 2000 शब्द तक की होनी चाहिए या उससे ऊपर तक Google  Addsence से ब्लॉग को लिंक करना बहुत ही जरूरी है।
इसके लिए आपको कुछ पेज बनाने होंगे तभी आपको गूगल ऐडसेंस को लिंक करने का अप्रूवल मिल पाएगा जैसे
About, 
Contact Us,
Privacy Police ।
यह पेज बनाने होंगे और इसके अंदर वह जानकारियां लिखनी होंगी जिसके रिकॉर्डिंग यह पेज तैयार किया हुआ है यहां पर आपका काम हो गया उसके बाद आपको ऐडसेंस को लिंक करने के लिए अप्लाई कर देना है कुछ दिनों में आपको अप्रूवल मिल जाएगा।
उसके बाद आपके पोस्ट को कोई भी पड़ेगा तो आपकी Earning काउंट होगी।
यह कमाई उस पोस्ट पर आने वाले Add से होती है।
$100 होने पर आप उसको अपने अकाउंट में ले सकते हैं।

Evant Blogs Ideas | ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें पूरी जानकारी 2020


इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों में शेयर करें ताकि सभी लोगों को यह जानकारी मिल सके।

ब्लॉग के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट TechnicalRakesh.in पर जाकर ब्लॉगर मेनू में Click Kare

शनिवार, 25 जनवरी 2020

Xiaomi Mi Note 10 Price in India | January 2020, Release Date

Rakesh Prajapati
Xiaomi Mi Note 10 Price in India | January 2020, Release Date 

Xiaomi Mi Note 10 Price in India | January 2020, Release Date


 हेलो दोस्तो
आज आप जानेंगे Xiaomi Mi Note 10 मोबाइल के बारे
उसके सभी फीचर के बारे में और उस मोबाइल कि खास बाते
मोबाइल की कीमत और रिलीज डेट !

RAM 6 GB ,Memory 128GB
Processor - Qualcomm Snapdragon 730G
Rear Camera - 108 MP + 5 MP + 12 MP + 20 MP
Camera. - 32MP
 Battery - 5260 Mah
Screen Size-6.47 inches (16.43 cm)
Screen Resolution-1080 x 2340 pixels
Aspect Ratio-19.5:9
Screen ProtectionC-orning Gorilla Glass v5

Touch Screen
 Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Screen to Body Ratio (calculated) 87.57 %

Xiaomi Mi Note 10 Price in India | January 2020, Release Date


Xiaomi Mi Note 10 Price in India | January 2020, Release Date 

General
Brand -Mi Note 10
Release date- 24 January 2020
Price. -43,290
Android v9.0 (Pie)
SIM1: Nano
SIM2: Nano
Network
4G: Available (supports Indian bands)
3G: Available, 2G: Available
Fingerprint Sensor
Quick Charging


हमारी अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Other Feature

Height 157.8 mm
Weight 208 grams
Colours Aurora Green, Glacier White, Midnight Black
Performance (Very Good)
Chipset
Qualcomm Snapdragon 730G
Processor
Octa core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 470 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 470)
Architecture 64 bit
GraphicsA Adreno618
Storage (Best In Class)
Camera (Excellent  )Main Camera
Resolution
108 MP + 5 MP + 12 MP + 20 MP Quad Primary Cameras -Autofocus
 Phase Detection autofocus, Laser autofocus
Physical Aperture -F1.7
Optical Image Stabilisation


Xiaomi Mi Note 10 Price in India | January 2020, Release Date



Xiaomi Mi Note 10 
Flash - Quad LED Flash
Image Resolution- 12000 x 9000 Pixels
Settings
Exposure compensation, ISO control
Shooting Modes
Continuos Shooting, High Dynamic Range 
Camera Features
50 x Digital Zoom, 5 x Optical Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Recording
3840x2160 @ 30 fps, 1920x1080 @ 60 fps
Front Camera Resolution
32 MP Front Camera
Physical Aperture- F2.0
Video Recording
1920x1080 @ 30 fps, 1280x720 @ 30 fps

Xiaomi Mi Note 10 Price in India | January 2020, Release Date



Xiaomi Mi Note 10 

Battery (Excellent  ) Capacity
5260 mAh
Type-Li-ion
Quick Charging- Fast, 58 % in 30 minutes
Network & Connectivity
SIM Size
SIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support
4G (supports Indian bands), 3G, 2G

VoLTE
 Yes
GPRS:
Available
4G Bands:
900 MHz
GPRS:
Available
EDGE:
Available
Wi-Fi
 Wi-Fi 802.11, ac/b/g/n/n 5GHz
Wi-Fi Features
Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot
Bluetooth
 v5.0
GPS
 with A-GPS, Glonass
NFC
USB Connectivity
Mass storage device, USB charging

Xiaomi Mi Note 10 Price in India | January 2020, Release Date



Xiaomi Mi Note 10 

USB Type-C
 (Doesn`t support micro-USB)
Multimedia
Loudspeaker
Audio Jack
3.5 mm

Special Features
Fingerprint Sensor
Fingerprint Sensor Position
On-screen
Other Sensors
Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने अन्य दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसी नई और मजेदार पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट technicalrakesh.in  पर लॉगिन करें ।
मिलते है एक नए पोस्ट में ।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

घर बैठे चैक करें की आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ या नहीं | सबसे आसान तरीका 2020

Rakesh Prajapati

घर बैठे चैक करें की आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ या नहीं | 


घर बैठे चैक करें की आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ या नहीं |



हेलो दोस्त जैसा की आप सबको पता है आजकल सभी लोगों को आधार कार्ड से पैन कार्ड लेकर आना बहुत जरूरी हो गया है लेकिन कुछ लोगों को या नहीं पता है कि खुद से आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करते हैं।

और उससे भी बड़ी बात है कि उन्हें यह पता ही नहीं चलता कि हमारा आधार कार्ड हमारे पैन कार्ड से लिंक है या नहीं वह अज्ञान बस अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर के किसी दुकान पर जाते हैं और वहां पर कुछ पैसे देकर के आधार कार्ड से अपने पैन कार्ड को लिंक करा दे सकता है कुछ लोगों का आधार कार्ड से पैन कार्ड पहले से ही लिंक होता है।

क्योंकि कुछ लोग जब टैक्स रिटर्न की फाइल भरवाते हैं तो उस समय टैक्स रिटर्न फाइल डालने वाला वहां पर पैन नंबर फिलअप करता है तो वहां से वह खुद ही उसको लिंक कर देता है।
मैं आपको एक सिंपल तरीके से बताऊंगा कि आप अपना स्टेटस कैसे देख सकते हैं इसके लिए 2 3 तरीके जिसमें से एक SMS का तरीका है लेकिन इस तरीके में कभी कभी मैसेज का रिप्लाई नहीं आता या फिर कभी कभी देर लग जाता है

जो तरीका मैं आज आपको बताने जा रहा हूं इस तरीके से आप सिर्फ 10 सेकंड में आधार और पैन नंबर डालकर ही चेक कर सकते हैं । इस के लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी नहीं है। इससे आप किसी दूसरे आदमी का भी स्टेटस चेक कर सकते हैं। मैं आपको इसकी वेबसाइट यहां पर दे दूंगा आप उस पर लिंक करके चेक कर सकते हैं या फिर गूगल पर टाइप करें और Adhar Pan Link Stats पहले नंबर पर क्लिक करें नीचे इस इमेज को देखें

घर बैठे चैक करें की आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ या नहीं |

इस लिंक को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जाएगा वहां पर सबसे ऊपर आपका आधार नंबर डालना है उसकी नीचे आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है उसके बाद नीचे लिंक वैलिडेट पर क्लिक कर देना नीचे इस इमेज को देखें

घर बैठे चैक करें की आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ या नहीं |

जब आप यहां पर आधार कार्ड नंबर और अपना पैन कार्ड नंबर डाल देंगे तो उसके बाद नीचे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो कुछ इस तरह का दिखाएगा नहीं आपकातो समझ जाइए आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं है। नीचे जो इमेज दिया है वह आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है।

घर बैठे चैक करें की आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ या नहीं |

तो ये रहा आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक है या नहीं इसका स्टेटस चेक करने का तरीका जो कि सबसे आसान है आप इस तरीके का इस्तेमाल करें आपस में बताता हूं कि अगर आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो आप किस तरह से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

इसके लिए तो 3 तरीके है पहला s.m.s. का तरीका दूसरा आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर लिंक करने का तरीका तीसरा E-felling साइड में जो की स्टेटस चेक करने की वेबसाइट है ।क यहां से लिंक करने का तरीका जो कि सबसे ज्यादा आसान है

आयकर विभाग ने सभी लोगों को एक सुविधा दी है वह सुविधा s.m.s. की सुविधा है जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं यह तरीका वैसे बहुत ही आसान है लेकिन हो सकता है कि कभी-कभी काम ना करें लेकिन आप इसको ट्राई कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन पर नहीं यू आई डी पी एन UIDPN बड़े अक्षरों में टाइप करना है उसके बाद स्पेस देकर अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और उसके बाद अपना पिन नंबर डालना है और सेंड करना है

उदाहरण के लिए UIDPAN<space><12-digit Aadhaar><space><10-digit PAN>
लिखकर  567678 या 56161 पर भेजना है। इस
के बाद आयकर विभाग द्वारा आपके दोनों नंबर को लिंक प्रोसेस में डाल दिया जाएगा !

अगर यह तरीका ना काम करे तो आपइस तरीके का इस्तेमाल करें नीचे एक पोस्ट का लिंक दिया हुआ है इसमें जाकर पूरी जानकारी पढ़े यहां से बहुत ही आसानी से आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं


आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करे
Mobile Apps की लॉक के बाद फाइल कैसे देखे।
Xiaomi Mi Note 10 Price | पूरी जानकारी।

बुधवार, 22 जनवरी 2020

Apps Lock लगने के बाद भी फाइल कैसे देखें 101% | पूरी जानकारी With Proof 2020

Rakesh Prajapati
Apps Lock लगने के बाद भी फाइल कैसे देखें 101% | Apps Lock खोलने का तरीका !




किसी Mobile में App Lock लगने पर भी आप उसकी फाइल को देख सकते हैं और वह भी बहुत आसानी से इसके लिए आपको किसी भी Extra Apps की या फिर किसी दूसरे कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह सारा काम उसी Mobile से ही होगा 
मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर किसी भी फोन में अगर Apps Lock लगाया हुआ है तो भी आप उसकी सभी फाइलों को देख सकते हैं बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में हम आपको दो ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो 100% काम करती है। मैं स्टेप बाय स्टेप आपको दिखाता हूं ।

     Apps Lock लगने के बाद भी फाइल कैसे देखें 


Note- यह जानकारी सिर्फ Education Perpose से दी जा रही है इसका गलत प्रयोग ना करें ।

पहला तरीका- 
मान लीजिए अगर किसी भी फोन में कोई एप्स लॉक डाउनलोड किया हुआ है और उस एप्स लॉक की मदद से मोबाइल की फाइलों को सिक्योर किया हुआ है या किसी भी सोशल साइट्स को सिक्योर किया हुआ है जहां पर इस तरह से मोबाइल का एप्स लॉक एक्टिवेट है यह ट्रिक सिर्फ वहां पर काम करेगी

अगर उसने यह लॉक डिफॉल्ट फीचर्स के साथ लगाया है तो यह ट्रिक उसमें वर्क नहीं करेगा

आप उसके मेनू में जाकर के यह देख ले कि किस एप्स से लॉक लगा रखा है आप उस एप्स को Uninstall कर दीजिए उसके बाद आप फाइल ओपन करिए उसकी कोई भी सिक्योरिटी वर्क नहीं करेगी ।

और यदि उसने उस एप्स को एडमिन रजिस्टर्ड किया हुआ है यानी कि वह बिना पासवर्ड के एप्लीकेशन डिलीट नहीं किया जा सकता उस जगह पर आपको क्या करना है।
 सबसे पहले आपको उसके फोन को स्विच ऑफ करना होगा स्विच ऑफ करने के बाद आप उस मोबाइल को ऑन करिए और जैसे ही मोबाइल ऑन होगा उसके तुरंत बाद उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर दीजिए ।

आपके मन में यह बात आ रही होगी की एप्लीकेशन को डिलीट कर देने से क्या होगा तो मैं आपको बता दूं कि हम किसी भी Mobile या Computer को जब ऑन करते हैं तो सबसे पहले उसका एंड्राइड और विंडोज सिस्टम रेडी होता है सभी ऐप्स को वर्क करने के लिए कुछ सेकंड रुकना पड़ता है जो एप्स करंट टाइम में वर्किंग पर होता है जैसे उसका थीम मोबाइल लॉक ऐप्स लॉक इंटरनेट वर्किंग यह सभी चीजें स्टार्ट होने के कुछ Sacond बाद ही शुरू होती है।

यह अलग-अलग मोबाइल में कम या ज्यादा हो सकता है तो इतने कम समय में आप उस एप्लीकेशन को अगर Unistall करेंगे तो वह आराम से डिलीट हो जाएगा उस समय वह Unistall होते समय पासवर्ड नहीं मांगेगा ।
आपके मन में यह सवाल आएगा अगर यह तरीका काम नहीं करेगा तो यह तरीका तब काम करेगा अगर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से पासवर्ड लगाया हुआ है लेकिन अगर फिर भी काम नहीं करता तो दूसरा तरीका  101% काम करेगा

Apps Lock लगने के बाद भी फाइल कैसे देखें 101% | पूरी जानकारी With Proof 2020

दूसरा तरीका -
दोस्तों यह तरीका बिल्कुल काम करेगा इसको आराम से समझने की जरूरत है किसी भी तरीके से अगर एप्लीकेशन का लॉक लगाया हुआ है चाहे वह थर्ड पार्टी एप्लीकेशन हो या फिर मोबाइल में दिया हुआ Features Lock लगाया हो ।
इस तरीके से आप उसकी फाइलों को ओपन कर सकते हैं
सबसे पहले आपको उसके गूगल क्रोम ब्राउजर में जाना है और जैसा की आप जानते हैं आजकल हर मोबाइल में Google Chrome ब्राउजर पहले से ही होता है । और Google Chrome ब्राउजर में शायद ही कोई पासवर्ड लगाता होगा गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद वहां पर एक साइड टाइप करनी है
यहां Internet ऑन रखने की कोई जरूरत नहीं है नीचे साइट दिया है। (Click Na करे टाइप करे)      file:///sdcard
           
              आप नीचे दिए हुए फोटो को देख सकते हैं



आपको यह साइड डालने के बाद कुछ इस तरह से सभी फाइल ओपन हो जाएगी अब आप इसमें से किसी भी फोटोस वीडियोस ऑडियो रिकॉर्डिंग या किसी भी फाइल को देख सकते हैं

अगर आपको कहीं भी प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम आपकी प्रॉब्लम को दूर करने की कोशिश करेंगे यह मैंने कई बार आजमाया है और यह हर बार काम करता है।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों में शेयर करें ताकि उन्हें भी इस तरीके का पता लग सके कि बिना किसी का मोबाइल रिसेट किए हुए और कोई भी एप्लीकेशन बिना हटाए बहुत ही आसानी से उसकी सभी फाइलों को ओपन किया जा सकता है
यह ट्रिक आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मिलते हैं एक नई पोस्ट और एक नई जानकारी के साथ।

इन्हें भी देखें।

  1. आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करे
  2. Xiaomi Mi Note 10 Price | पूरी जानकारी

अगर इस पोस्ट को समझने में आपको कोई दिक्कत हो रही है तो
आप नीचे इस वीडियो को प्ले करके देख सकते हैं मैंने उस वीडियो में लाइव टेस्ट करके दिखाया है कि कैसे आप किसी भी मोबाइल की फाइल को गूगल क्रोम ब्राउजर से देख सकते हैं 👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼

सोमवार, 20 जनवरी 2020

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें (How To Link Adhar With Pan Card By Technical Rakesh)

Rakesh Prajapati

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें (How To Link Adhar With Pan Card By Technical Rakesh)


Technicalrakesh.in

बस कुछ इस प्रकार से अपने ही मोबाइल से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें । नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें !

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी हो गया है।
जैसा कि आप सब जानते होंगे । भारत सरकार इसके लिए कई नोटिफिकेशन जारी किए है ।

जिसमें बताया गया था कि 31 दिसंबर 2019 तक अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करा ले नहीं तो आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा आयकर विभाग से संबंधित कोई भी कार्य कराने पर वह नहीं होगा जब तक कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं होगा अब मार्च 2020 तक इसकी अंतिम तिथि है

इस पोस्ट में आप जानेंगे की आप ऑनलाइन किस तरह से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते आपको किसी भी दुकान में जाने की जरूरत नहीं है किसी को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है इसके लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर आपकी आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होना चाहिए

आपको नीचे एक लिंक दिया हुआ है इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा उसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है उसके बाद नीचे आधार कार्ड नंबर डालना है

आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक के लिए यहां Click करें

पहले इसको पढ़ लीजिए उसके बाद आप इस लिंक पर क्लिक कर के अपना आधार और पैन लिंक करें ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत ना आए

उसके बाद अपना नाम लिखना है ध्यान रहे जो नाम आधार कार्ड में है
वही नाम आपको इंग्लिश में टाइप करना है उसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ का कन्फर्मेशन पूछेगा कि आपका डेट ऑफ बर्थ आधार कार्ड में है वहां पर टिक मार्क करना है
नीचे इस इमेज में आप देख सकते हैं और उसी तरह से आपको सारी जानकारी भरनी है


technicalrakesh.in

उसके बाद आपको I Agree पर टिक करना है
उसके बाद नीचे आने पर आपको कैप्चा भरना होगा सही-सही कैप्चा भरने के बाद नीचे रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा
इस इमेज को देखने के बाद आपको पूरी तरह समझ में आ जाएगा


Technicalrakesh.in

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (How To Link Pan With Aadhar)

रिक्वेस्ट फॉर ओटीपी पर क्लिक करने के बाद एक नया स्क्रीन आपके सामने आ जाएगा वहां पर आपको ओटीपी डालना है जो आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सेंड होगा उस वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी को डालने के बाद आप नेक्स्ट पेज पर क्लिक करें उसके बाद आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने का प्रोसेस सक्सेसफुल हो जाएगा

और आपके स्क्रीन पर एक कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा नीचे इस फोटोस को आप देख सकते हैं जिसमें एक आधार कार्ड को एक पैन कार्ड से लिंक किया गया है और कुछ इस तरह का कंफर्मेशन मैसेज देख रहा है 24 से 48 घंटे में आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा
technicalRakesh.in

अगर आपको यह चेक करना है कि आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ या नहीं तो आप 2 दिन के बाद यह चेक कर सकते हैं कि आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की रिक्वेस्ट डाली थी
तो हमारा आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो गया या नहीं

उसके लिए नीचे दिए हुए साइट लिंक पर क्लिक करें और आधार पैन लिंक स्टेटस चेक करें सिर्फ 1 मिनट में
जाने पूरा प्रोसेस 👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक की स्थिति जाने


हमारी अन्य पोस्ट पढ़े👉🏼👉🏼👉🏼
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करे ऑनलाइन 
Xiaomi Mi Note 10 Price | पूरी जानकारी ।

अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपको समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे इस वीडियो को देखें इस वीडियो में मैंने पूरा प्रोसेस करके दिखाया है इसको देखने के बाद आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी नीचे वीडियो दिया है।