WhatsApp New Trick 2020
दोस्तों वैसे तो WhatsApp में बहुत सारी ऐसी खास ट्रिक है जो शायद आपको पता नहीं होगी । लेकिन मैं आज यहां आपको पांच ऐसी Trick के बारे में बताऊंगा जिसकी जरूरत आपको सबसे ज्यादा पड़ेगी ।
WhatsApp आजकल के Time में सभी लोग लगभग यूज करते हैं
बहुत सारी ऐसी सेटिंग है जिसके बारे में हमें आज तक पता नहीं है और हमें उस सेटिंग की जरूरत आए दिन पड़ते रहती है।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको लगेगा कि इस पोस्ट से हमने बहुत खास जानकारी को सिखा है ।
यहां पर मैं बहुत सारे टॉपिक पर बात ना करके सिर्फ 5 खास और जरूरत वाली टॉपिक पर बात करूंगा ।
तो चलिए टाइम वेस्ट ना करते हुए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले बात करेंगे Broadcast Group की यह ग्रुप क्या है और यह कैसे काम करता है।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इसको समझते हैं और पूरी सेटिंग बताते हुए चलूंगा स्क्रीनशॉट के साथ ताकि आपको इसे समझने में कोई दिक्कत ना हो
WhatsApp New Trick 2020
01= Broadcast Group
सबसे पहले तो ये समझिए कि इस ग्रुप का काम क्या है और यह क्यों खास है।
अगर आप कई लोगों को एक मैसेज देना चाहते हैं और आपको पता है कि आप एक बार में 5 लोगों को ही Message कर सकते है।
अगर आपको 50-100 या इससे भी ज्यादा लोगो को व्यक्तिगत रूप से किसी को कोई सूचना या मैसेज देना होता है तो यह ग्रुप काम करेगा।
जब आप इस ग्रुप में कोई भी मैसेज डालते हैं तो इस ग्रुप में जितने भी लोग होते हैं उन सभी को यह मैसेज ग्रुप में ना मिलकर के व्यक्तिगत रूप से Prosnel पर भेजा जाता है।
तो यहां पर आपने इस ग्रुप का काम समझ लिया। अब आप यह जानिए कि यह ग्रुप WhatsApp पर कैसे बनाया जाता है पिक्चर के साथ समझा दूंगा ताकि आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाए
सबसे पहले अपने WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करेंगे और ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड पर Three डॉट पर क्लिक करेंगे और वहां पर कुछ इस तरह का ऑप्शन आएगा उसके बाद सेकंड नंबर पर New Braodcast का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको उन कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट करना है जिसे आप इस ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं अगर आप इस ग्रुप में कोई गुड मॉर्निंग का मैसेज या गुड नाइट का मैसेज सेंड करते हैं तो उस ग्रुप में जितने भी लोग हैं सभी लोगों को वह मैसेज Prosnel पर मिलेगा
02= WhatsApp Web
शायद आप लोगों में कुछ लोगों ने इस सेटिंग का प्रयोग किया होगा यह इसके बारे में सुना होगा लेकिन बहुत से लोग इस सेटिंग के बारे में नहीं जानते हैं ।
जब आपका WahtsApp कोई लेना चाहेगा या उसे हैक करना चाहेगा तब आपके WhatsApp Web कैमरा से किसी एप्प के QR Code को स्कैन करेगा तो इस व्हाट्सवेब का प्रयोग करता है ।
अगर किसी ने आपके व्हाट्सवेब के कैमरे से एक यू आर कोड को अगर स्कैन कर लिया तो आपका व्हाट्सएप उसके मोबाइल में चला जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा तो इस सेटिंग की मदद से आप उसको लॉगआउट कर सकते हैं।
और आपको पता लग जाएगा कि किसी ने आपका व्हाट्सएप हैक किया है या नहीं तो यह सेटिंग बहुत लोगों को पता नहीं होती अब चेक कैसे करना है उसके बारे में बता देते हैं।
सबसे पहले आप अपना WhatsApp ओपन करेंगे उसके बाद ऊपर कॉर्नर पर राइट क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन होगा और तीसरे नंबर पर WhatsApp Web वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
अगर सीधे कैमरा आता है या फिर कैमरा का सिंबल आकर Ok Go It इस पर क्लिक करने के बाद कैमरा ओपन होता है
यानी कि कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस अगर आता है जैसा कि इस इमेज में दिया हुआ है
यदि कोई व्यक्ति आपका व्हाट्सएप अपने मोबाइल पर ले कर रखता है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कैमरा के स्थान पर सीधे वहां पर Google Chrome का और विंडोज 10 या 7 लिख कर आएगा तब आपको यह तुरंत समझ में आ जाएगा कि कोई व्यक्ति हमारे WhatsApp को अपने फोन में चला रहा है।
वहां पर आपको सीधे Log Out वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपके अकाउंट का उसके मोबाइल से जो लिंक है वह टूट जाएगा और आपका WhatsApp फिर से सिक्योर हो जाएगा
इन्हें भी देखें।👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼
App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।
Speed Post Tracking | स्पीड पोस्ट ट्रैक करें
Adhar कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करे ऑनलाइन ।
American F22 Raptert फाइटर जैट
Samsung Fact In हिंदी
Intresting Fact About Amazon In हिंदी English
03= WhatsApp की Privacy
यह सेटिंग भी आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इस सेटिंग के अंदर आपकी WhatsApp सिक्योरिटी को लेकर बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो आपको जान लेना चाहिए ।
इस एक सेटिंग के अंदर 8-10 तरह की खुफिया सेटिंग और सिक्योरिटी दी गई है जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं होता है ध्यान से इस पोस्ट को पड़ेंगे और इस सेटिंग को सीखेंगे नीचे इमेज दिया गया है उसे देख कर आप उस सेटिंग को आराम से ऑन कर सकते हैं और समझ सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है उसके बाद राइट कॉर्नर पर क्लिक करके सबसे नीचे Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको पहले वाले ऑप्शन अकाउंट पर क्लिक करना है अकाउंट पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस आपके सामने आ जाएगा नीचे दिए हुए इमेज को देखें
प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी सेटिंग मिल जाती है जो आपकी गोपनीयता और सिक्योरिटी के लिए बहुत ही अहम है जैसे कि आप अपना Last Seen किसे दिखाना चाहते हैं या बंद रखना चाहते हैं
आप ऑनलाइन आने के बाद जिस टाइम पर भी अपना WhatsApp बंद करते हैं तो वह आपका लास्ट सीन होता है। आप इसको सिर्फ अपने कांटेक्ट वालों को भी दिखा सकते हैं या Everyone करके हर किसी को दिखा सकते हैं या पूरी तरह से बंद भी कर सकते हैं
ऊपर दिए हुए इमेज को आपने देख लिया होगा और आसानी से समझ लिया होगा और बाकी इसमें क्या है वह बता देता हूं लास्ट सीन के साथ-साथ इसमें आप अपनी Profile पिक्चर की भी सिक्योरिटी को लगा सकते हैं इसके साथ Status और About पर भी लगा सकते है।
नीचे आने पर आपको Read Receipt का ऑप्शन मिलेगा इसको ऑफ करने के बाद जब आप किसी का भी WhatsApp मैसेज पढ़ेंगे तो उस व्यक्ति को ब्लू मार्क नहीं दिखेगा आपने इसको अच्छे से समझ लिया होगा कि यह कैसे काम करता है तो आप इसको भी ऑन या ऑफ रख सकते हैं |
नीचे आने पर आपको और भी ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि आपको कोई भी कभी भी किसी अनचाहे ग्रुप में ऐड कर देता है और आप उससे काफी परेशान हैं तो आप उस Setting को भी ऑफ कर सकते हैं कि मुझे कोई भी ग्रुप में ऐड ना कर पाए यानी कि आप अपने हिसाब से चुनिंदा कांटेक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं जो आपको ऐड कर पाए या My Contect पर भी क्लिक कर सकते हैं वह आपके ऊपर निर्भर करता है यानी कि आपको इसके अंदर सिक्योरिटी को लेकर बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे |
04= Two-Step Verification
चौथा का ऑप्शन प्राइवेसी के नीचे से शुरु होता है जो है Two-Step Verification इसका काम यह है कि अगर कोई व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर का ओटीपी लेने के बाद आपके WhatsApp को अपने मोबाइल में लॉगिन करता है तो उसके बाद भी उससे एक पासवर्ड पूछा जाएगा जो आप टू स्टेप वेरीफिकेशन में सेट करते हैं तो इसलिए यह आपकी सिक्योरिटी के लिए बहुत ही जरूरी है नीचे इस इमेज को देखिए ।
अब बात करते हैं पांचवी सेटिंग की
05= WhatsApp Report मंगाना
WhatsApp कि इसने सेटिंग के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि सेटिंग के द्वारा आप WhatsApp की तरफ से एक रिपोर्ट मंगा सकते हैं जिसमें आपके WhatsApp के ग्रुप और व्हाट्सएप आप कब से यूज कर रहे हैं और कितने लोगों के साथ चैट कर रहे हैं कुछ इस तरह की बहुत सारी रिपोर्ट दी जाती है।
इसे मंगाना बिल्कुल फ्री है इसका कोई भी चार्ज नहीं लगता है और 5 से 7 दिन के अंदर अंदर आपको WhatsApp रिपोर्ट प्रोवाइड करा दी जाती है इसके लिए आपको क्या करना है।
टू स्टेप वेरीफिकेशन के लिए जहा पर क्लिक किया था उसके नीचे पांचवे नंबर पर आपको Request Account Info. का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा
तो ये रहे WhatsApp के पांच ऐसे सेटिंग्स जिसके बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी था वैसे WhatsApp में बहुत सारी ऐसी खुफिया और खास सेटिंग है उसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते लेकिन मैं अगर एक ही पोस्ट में सभी बातों को बताऊंगा तो पोस्ट काफी लंबी हो जाएगी इसलिए अभी के लिए सिर्फ इतना ही
जानकारी पसंद आई हो तो अपने अन्य दोस्तों में भी शेयर करें जल्दी ही मैं WhatsApp के लिए एक नई जानकारी से जुड़ी एक पोस्ट लेकर आऊंगा तब तक के लिए
बाय बात