शनिवार, 28 मार्च 2020

सावधान ! Corona Virus के साथ Fake News भी हो सकता है खतरनाक ।

Rakesh Prajapati


       Corona Virus  और Viral News


जी हां आपने सही सुना आजकल जितना जानलेवा और खतरनाक ये वायरस है उसी तरह से फेक न्यूज़ ने भी कुछ कम अफवाह नहीं मचायी है। आजकल एक न्यूज को शेयर करने कि जरूरत है आंख बंद करके उसे तुरंत फैला दिया जाता है।
सभी उसको सच मान लेते है। और ऐसा नहीं कि कोई अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोग ऐसा करते है। जाने अंजाने में अच्छे खासे और पढ़े लिखे सम्मानित व्यक्ति इस Fake News को भांप नहीं पाते है।
सभी तक गलत जानकारी पहुंचती है और लोग उसी के अनुसार चलते है कहीं इलाज तो कहीं उपाय इसके साथ और कई ऐसी जानकारियां शेयर की जाती है जो सच है बिल्कुल भी नहीं होती ऊपर से सभी लोगों को गलत जानकारी पर विश्वास हो जाता है


Fake News के तरीके
जितने लोग भी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं शायद वह सभी सोशल साइट का यूज करते होंगे जिसमें से कि व्हाट्सएप एक अहम भूमिका निभाता है। आपको भी ऐसे बहुत सारे पोस्ट वीडियो इमेज या टेक्स्ट मैसेज मिलते होंगे जिसमें बहुत कुछ होने और ना होने का दावा किया जाता है । लेकिन उसमें से बहुत सारे ऐसे मैसेज होते हैं। जो बिल्कुल भी सच नहीं होते हैं और लोग उस पर तुरंत विश्वास कर लेते हैं जैसे कि अभी अभी एक ट्रेन पलट गई अभी-अभी या दुर्घटना हो गई उस मैसेज पर तो अभी-अभी लिखा होता है लेकिन वह 1 साल 2 साल 3 साल तक मैसेज ऐसे ही शेयर किया जाता है कि, आज यह दुर्घटना हुई है इसको शेयर कर दो ना तो कोई समय डालता है और ना कोई टाइम डालता है।
बस ऐसे ही सभी लोग उसको शेयर करते रहते हैं।
मोदी जी फ्री में लैपटॉप बांट रहे हैं,
सभी कंपनियां फ्री में 5gb 10GB डाटा दे रही है ।
आपको मिलेगा फ्री टीशर्ट।
इस मैसेज को भेजो और चमत्कार देखो
दो ग्रुप में इस मैसेज को भेजो और चमत्कार देखो।
इस तरह के फालतू मैसेज आते रहते और इसमें पढ़े लिखे लोग भी शामिल है। अरे भाई अब यही काम रह गया है क्या, खुद भी परेशान होते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं।



Corona Virus के News की बाढ़
आप सभी को पता होगा हमारा पूरा देश ही नहीं विश्व के आधे से ज्यादा देश कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित है । और इस बीच सबसे ज्यादा न्यूज़ अपडेट और खबर अगर किसी चीज की आ रही है तो वह सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस की महामारी से संबंधित खबर है। अब इसमें भी लोगों को कुछ भी Fake News मिलता है वो इसको आगे बढ़ा देते है।
अब हम इस में किसी को पूरी तरह से गलत भी नहीं कह सकते क्योंकि बहुत से लोगों को उस न्यूज़ की सच्चाई पता नहीं होती और वह लोग उसको पता करना भी नहीं चाहते बस तुरंत ही उसको शेयर कर देते हैं।
अब भेजने वाले भी ऐसे भेजते हैं अभी-अभी कोरोना से 10 की मौत सभी लोगों को बताइए ताकि वह सावधान हो जाएं।
आप लोग समझते हैं कि हमारे भेजने से कोई सावधान हो जाएगा। अब कोई उस मैसेज को जांचता नहीं कि कैसे मरे, कहा मरे  बस फोटो उठाई मैसेज उठाया 10 ग्रुप में शेयर।
फिर ऐसे होता है। कोई भी मैसेज वायरस चाहे सच हो या झूठ हो।



 Corona Virus  के कुछ  Fake वायरल न्यूज


नीचे कुछ ऐसी ही फेक न्यूज़ की लिस्ट दिखाने जा रहा orona Virus  के कुछ  Fake वायरल न्यूज
नीचे कुछ ऐसी ही फेक न्यूज़ की लिस्ट दिखाने जा रहा हूं । जो कि सबसे ज्यादा वायरल हो रही है जिस में कितनी सच्चाई है आप खुद देख लीजिए। ऐसी बहुत सारी न्यूज़ है जो कि ऐसे ही भेजी जाती है जो Corona Virus से भी संबंधित होती है। और अतिरिक्त संदेश भी शामिल होते हैं।
Corona Virus से संबंधित 10 झूठी खबर -
1- कई लाशों वाली इटली शहर की तस्वीर।
सच्चाई - एक फिल्म कांटेजिअन का सीन है।

2- 498/- का जिओ का फ्री रीचार्ज। मोदी जी की तरफ से
सच्चाई - कंपनी ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है।
3-  Corona पीड़ित कई लोग जमीन पर पडे सहायता के लिए चिल्ला रहे हैं।
सच्चाई - वर्ष 2014 के एक आर्ट प्रोजेक्ट की तस्वीर है।
4- डॉ रमेश गुप्ता की किताब जंतु विज्ञान में Corona का इलाज है।
सच्चाई - नहीं है।
5- मेदांता हास्पिटल के डाॅ नरेश त्रेहान की नेशनल इमर्जेंसी की अपील।
सच्चाई - डॉ त्रेहान ने कोई अपील नहीं की।
6-  इटली के एक Dr. कपल की तस्वीर जो 134 पीड़ितों का इलाज करने के बाद संक्रमण का शिकार हो गए।
सच्चाई - तस्वीर किसी डॉक्टर कपल की नहीं है। एयरपोर्ट पर एक जोड़े की है।
7- Covid19 कोरोना की दवा है।
सच्चाई -  यह दवा नहीं, जांँच किट है।
8- कोरोना वायरस का जीवन 12 घंटे तक।
सच्चाई - 3 घंटे से 9 दिन तक।
9- रूस में 500 शेर सड़कों पर छोड़ दिए है।
सच्चाई - एक फिल्म का सीन है।
10- इटली की ताबूत वाली तस्वीर।
सच्चाई - यह 7 वर्ष पुराने एक हादसे की तस्वीर है, कोरोना से इसका कोई संबंध नहीं है। (स्त्रोत - भास्कर पडताल)



22-03-2020 को भारत बंद पर सेनेटाइजर झिड़के जाने पर अफवाहों की हद पार
जैसा की आप सबको पता होगा सबसे पहले 22 तारीख दिन रविवार को भारत बंद का ऐलान हुआ था । उससे कुछ दिन पहले टिकटोक व्हाट्सएप फेसबुक जितने भी सोशल साइट है। सभी पर आपको वीडियो इमेज और ऐसे टेक्स्ट मैसेज देखने को मिली होंगी। जिसमें यह लिखा था कि 22 तारीख को आप अपने घरों से ना निकले उस दिन सैनिटाइजर का छिडकाव होगा। हेलीकॉप्टर से सैनिटाइजर पूरे भारत में छिडका जाएगा । अब यह बताइए कि पूरे भारत में हेलीकॉप्टर से सेनेटाइजर गिराने के लिए हमें कितने सारे हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ेगी लेकिन लोगों को क्या उनको तो सिर्फ लिखना है कहीं से एक वीडियो उठा लाए और डाल दिया ।
फिर कुछ यह भी लिख रहे हैं कि चाइना से 3000 हेलीकॉप्टर मंगाए गए हैं अब यह बताइए चाइना खुद परेशान है वह अपने 3000 हेलीकॉप्टर हमें क्यों देगा।
उसके बाद का सुनिए एक मिशाइल कि वीडियो जो मिशाइल कहीं ले जाया जा रहा था । उसे tiktok पर डालकर लोगों ने उसमें लिख दिया कि इस मिसाइल में सेनेटाइजर भर के छोड़ा जाएगा । यार  हद होती है यार कुछ तो अंदाजा लगा लिया करो ।
इसको तो थोड़ा सा दिमाग लगा कर के आप समझ सकते हो कि यह सच है या झूठ
अब रही सेनेटाइजर झिड़कने की बात तो गावो और शहरों में इसका झिड़काव जरूर हुआ है ।
अगर हेलीकॉप्टर कि बात करे तो किसी क्षेत्र विशेष में झिड़का होगा ना कि पूरे भारत में, तो आप भी देख सकते है किस हद तक ये Fake News की भरमार है

इसी बीच एक और नए न्यूज़ की भरमार थी एक इमेज शेयर किया जा रहा था । जिसमें लिखा था कि इटली के प्रधानमंत्री हैं।  और यह कोरोनावायरस के बुरे हालात को लेकर रो रहे हैं । क्योंकि यह अपने वहां फैली इस बीमारी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे। और यह पोस्ट बहुत ज्यादा शेयर की गई लोगों ने इसे स्टेटस पर भी लगाया था
उस पोस्ट इमेज में यह भी बताया था।  कि वहां पर बीमारों की संख्या 50 60 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है और मरने वालों की संख्या भी बहुत है । यह तो सच है कि वहां पर हालात ठीक नहीं है लेकिन इटली के प्रधानमंत्री  रो रहे हैं यह बात गलत है । दरअसल उस फोटो में वह कोई इटली के प्रधानमंत्री नहीं जबकि ब्राजील के राष्ट्रपति है नीचे इस इमेज को देखिए यह पूरी तरह से फेक न्यूज़ थी।
जिसकी पुष्टि News Today ने कर दी थी।



Corona Virus को लेकर अभी की फैलती अफवाह ।
यह तो कुछ खबर ऐसी हो गई जिसके बारे में मैंने आप लोगों को बता दिया लेकिन कुछ खबर ऐसी है जो अब बहुत ज्यादा फैलाई जा रही है। जैसे कि टिक टॉक पर वीडियो शेयर किए जा रहे हैं कि चाइना के तरफ से एक डॉक्टर भेजा गया है । और उन्हें Corona Virus की दवाई मिल गई है। और वह सभी को ठीक कर देंगे तो ऐसा कुछ भी नहीं है अभी कोई दवाई ऐसी नहीं है जो चाइना ने भेजा है इलाज के लिए। उड़ती अपनों के बीच एक अफवाह यह भी कि 10 दिन के लिए पूरे भारत में इंटरनेट बंद किया जा रहा है । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है अभी ऐसी कोई खबर नहीं आई है।
दारु पीने से Corona वायरस फैलता है यह भी पूरी तरह से अफवाह है। गर्मी में वायरस खत्म हो जाता है तो साइंटिस्ट और बड़े डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

दारु पीने से Corona वायरस मर जाता है।


किसी ने अपने राहत कोष से अगर एक करोड़ की धनराशि दी होगी तो लोग उसको 100 करोड़ों में बदल दे रहे हैं और दनादन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं एक बार उसको गूगल पर सर्च करके सही जानकारी भी तो देख लो। यह तक सीमित नहीं है और ना जाने ऐसी कितनी फर्जी जानकारियां लोग भेजते रहते हैं
इसी तरह आए दिन नई नई खबर और अफवाह आते रहेगे आपसे एक विनती है । उस खबर को गूगल पर सर्च करके पढ़ ले कि वह कितनी सच है और कितनी झूठ तभी उसको कहीं शेयर करें।


Covid19 वायरस से बचाव।
ऐसे हालातों में कभी आप अपने घर पर ही रहे ।
क्योंकि देहांत से अच्छा है एकांत ।
भारत सरकार ने आपके लिए जो निर्देश दिए उनका पालन करें और बेफिजूल बाहर ना जाए भीड़भाड़ से बचें। सभी डॉक्टर नर्स मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी पुलिस सेना और सुरक्षा बल सभी अपने कामों में लगे हुए हैं। आप उनका पूरा सहयोग करें उनके लिए दिक्कत ना बने यह सब भारत की जनता के लिए ही किया जा रहा है। हालात को समझे और नियमों का पालन करे।



यह पोस्ट किसी को आहत करने के लिए नहीं है । यह पोस्ट सिर्फ एजुकेशन पर्पज के लिए लिखी गई है।
पोस्ट अच्छी लगे तो सभी लोगो में शेयर करे।
हाजिर होंगे नहीं जानकारियों के साथ तब तक बाय बाय
Tace Care
Author By - Rakesh Prajapati

रविवार, 22 मार्च 2020

Corona Covid19 Virus | इंसानों के बाल से 900 गुना छोटा है। फिर भी इतना खतरनाक Virus

Rakesh Prajapati


Corona Covid19 Virus | इंसानों के बाल से 900 गुना  छोटा है। फिर भी इतना खतरनाक Virus



                      Corona Covid19 Virus

व्यक्ति के बाल से 900 गुना छोटा है Corona, क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस यानी कि Coronavirus Disease (COVID-19) बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है. कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है. आकार में इस छोटे वायरस ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. इसका खौफ आज दुनियाभर में दिख रहा है. ये नाम सुनने में जितना अजीब लगता है उससे भी कई गुना खतरनाक है । आप लोगो में कई लोगो को ये मजाक लग रहा होगा लेकिन ये सच है। आप इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि ये 150 देशों में फ़ैल गया है और उनके पूर्णतः Cantrol के बाहर है। इतने विकसित देश जैसे की America जर्मनी, Fance, China सभी देश इसके सामने कमजोर पड़ते नजर आ रहे है। इन देशों में हजारों की संख्या में लोग पीड़ित है।
अभी तक इसका पहले से दिया जाने वाला वैक्सीन भी तैयार नहीं हुआ है कि बीमारी होने से पहले कोई टीकाकरण किया जाए और ना ही कोई सुनिश्चित इलाज मिल पाया है।
बचाव ही इसका सबसे उत्तम उपाय है India में ये अभी बहुत कम स्तर पर फैला है इसलिए आप इसके प्रति जागरूक हो जाए और अपना एवम् अपने साथियों का बचाव करे।

Covid19 और Corona एक ही फैमिली के Virus
वुहान में Corona Virus प्रकोप (2019–20) [1] की शुरुआत एक नए किस्म के Corona Virus (2019-nCoV) के संक्रमण के रूप में मध्य चीन के वुहान शहर में 2019 के मध्य दिसंबर में हुई। बहुत से लोगों को बिना किसी कारण निमोनिया होने लगा और यह देखा गया की पीड़ित लोगों में से अधिकतर लोग हुआँन सीफ़ूड मार्केट में मछलियाँ बेचते हैं तथा जीवित पशुओं का भी व्यापर करते हैं। China वैज्ञानिकों ने बाद में Corona Virus की एक नई नस्ल की पहचान की जिसे 2019-nCoV प्रारंभिक पदनाम दिया गया। इस नए वायरस में कम से कम 70 प्रतिशत वही जीनोम अनुक्रम पाए गए
जो सार्स-Corona Virus में पाए जाते हैं। संक्रमण का पता लगाने के लिए एक विशिष्ट नैदानिक पीसीआर परीक्षण के विकास के साथ कई मामलों की पुष्टि उन लोगों में हुई जो सीधे बाजार से जुड़े हुए थे और उन लोगों में भी इस वायरस का पता लगा जो सीधे उस मार्केट से नहीं जुड़े हुए थे।




                    Corona Covid19 Virus

क्या है Corona Covid19 ? और कैसे शुरू हुआ! China अपने अजीबो गरीब खानपान के लिऐ काफी प्रसिद्ध है यहां काफी लोग कच्चा मांस खाना पसंद करते है।
China  के वुहान शहर में कच्चे मांस का बहुत बड़ा मार्केट है जो व्यक्ति सबसे पहले इससे ग्रस्त हुआ वो इसी वुहान शहर का था
China के डाक्टरों के हिसाब से ये वायरस वुहान में बिक रहे कच्चे मांस की वजह से फैला है। कुछ ही दिनों में ये Corona Virus वहां से अन्य देशों में फैलना शुरू हो गया । China के वुहान से शुरू हुआ Corona Virus (Coronavirus Disease - Covid-19) अब तक लगभग 170 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है. इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या लगभग 11,401 के आसपास हो गई है.। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.


China और अन्य देशों में Corona Virus के मरीज।
China में अब तक Corona Virus से प्रभावित लोगों की संख्या 80,824 हो गयी है. China में अब तक Corona Virus से मरने वाले लोगों की संख्या करीब 3200 हो गयी है. दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,50,650 के पार चली गयी है.
स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. China से बाहर लगभग 170 देशों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है. इन देशों में थाईलैंड, ईरान, इटली, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात तथा और अन्य देश शामिल हैं.
चीन और इटली में सबसे ज्यादा असर चीन में इस वायरस का बहुत ज्यादा असर पड़ा है. सबसे ज्यादा असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. पहले ही चीन की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है. लगभग 18 साल पहले सार्स वायरस से भी ऐसा ही खतरा बना था. साल 2002-03 में सार्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.


India में अभी तक संक्रमण के लगभग 258 मामले
India में Corona Virus से संक्रमण के मामलों की संख्या 258 है. जिनमे 219 भारतीय और लगभग 39 विदेशी नागरिक हैं. Corona ने अब तक 170 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. केरल में 26 लोगों में Corona Virus के लक्षण पाए गए हैं. हालांकि, इनमें से 3 लोगों का इलाज हो चुका है.  सार्क देशों के प्रमुखों से PM मोदी जी ने चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Corona Virus पर सार्क देशों के प्रमुखों से चर्चा की. इस चर्चा में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी,  श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्ष, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली भी शामिल हुए.



इस बीमारी के लक्षण ? इसके लक्षण भी फ्लू से मिलते-जुलते हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. ऐसी परेशानी वाले व्यक्ति को यह बीमारी होने के चांस है  वह पूर्ण रूप से Corona से ग्रस्त है ये नहीं कहा जा सकता है। यह Virus एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है.  खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है।
दुनिया भर की सरकारें Corona Virus को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं. जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है. इसके लक्षणों को पहचानकर ही Corona Virus की बेहतर तरीके से रोकथाम की जा सकती है विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इस बीमारी को महामारी घोषित किया है. WHO की तरफ से एक एडवाइडरी भी जारी की गई है, जिसमें बीमारी के लक्षण पहचानने और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है.


क्या हैं इससे बचाव के उपाय?
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने Corona Virus से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए.
भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाए। किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे । बीमार व्यक्ति के आसपास हो तो मास्क का प्रयोग जरूर करे। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी चीज को डायरेक्ट Touch ना करे। सेनिटाइजर से Hand Wash करे ।
अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें.
बार बार अपने हाथो को चेहरे को ना छूये। जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.



Indian Goverment की तैयारी ।
भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइज़री Indian Goverment ने भी Corona Virus के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.
फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है.
इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेल कर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है.
कोरोना वायरस के खतरे को जो नही समझ पा रहे या मजाक समझ रहे हैं वो केवल 5 बातों पर ध्यान दे कर देखें :-
1 आपके जन्म से लेकर अब तक कितनी बार आपके फोन कॉलर ट्यून बदली है सरकार ने ?
2  आज तक कितनी बार दो देशों की सीमाओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया ?
3  कितनी बार विद्यालयों की परीक्षा रद्द की गई या मॉल , सिनेमाघर इत्यादि बन्द रहे हैं ?
4 कितनी बार न्यायालय या अन्य कार्यालय बन्द होते दिखे ?
5:- कितनी बार सरकार ने किसी वायरस के चलते धारा 144 लगाई ?



सरकार जनता को पूरी बात इसलिए नही बता रही कि जनता घबराए ना । लेकिन चेतावनी लगातार दे रही है और पूरे प्रयास कर रही है कि जनता सुरक्षित रहे।  जागो और जगाओ  सावधानी और सतर्कता ही एकमात्र विकल्प है।
#Covid19

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा दोस्तो में शेयर करे ताकि अधिक से अधिक लोगों को Corona Covid19 के बारे में सही और जरूरी जानकारी मिल सके। 
सतर्क रहे और सतर्क रहने की सलाह दे । भारत सरकार के निर्देशों का पालन करे।

गुरुवार, 5 मार्च 2020

Blogger Site पर Time कैसे सेट करें | सबसे आसान तरीका 2020 | How To Set Time On Blogger

Rakesh Prajapati


      Blogger Site पर Time कैसे सेट करें




अगर आपकी वेबसाइट पर टाइम शो होने लगे तो कितना अच्छा होगा और यह कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। यार टाइम सेट करने से आपकी वेबसाइट और भी प्रोफेशनल और अच्छी दिखने लगती है।  इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम अपने Blog वेबसाइट में यह टाइम सेट करके रख ले ।
आपकी वेबसाइट पर यदि कोई व्यक्ति विजिट करता है तो उसको वेबसाइट के  टाइम तो होगा और वह भी हवस मिनट और सेकंड के साथ इसको आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री होगा और इसको करना बहुत ही आसान है तो चलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर टाइम सेट करने में कोई दिक्कत ना हो।

Blogger  साइट का  Time कैसे लगाते है।
वैसे तो अपनी वेबसाइट पर टाइम लगाने के बहुत सारे तरीके है ।
जैसे कि आप अगर ब्लॉगर साइट इस्तेमाल करते है तो उसके लिए बताना चाहूंगा। अगर आप HTML Coding को डिजाइन कर सकते हैं तो आप इसकी मदद से अपनी वेबसाइट को अपने हिसाब से सही कोडिंग द्वारा डिजाइन कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर टाइम लगा सकते हैं इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर थीम पर क्लिक करके एडिट पर क्लिक करके उसे एडिट करना होगा।
उसके अलावा यदि आपको यह करना मुश्किल लगता है तो ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहां से आप ब्लॉगर पर फ्लैश होने वाली टाइम्स के HTML को कॉपी कर के अपनी वेबसाइट के लेआउट में सेट कर सकते हैं और उस सेटिंग के बाद आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर टाइम दिखने लगेगा ।



Best Gedget👇👇

Redmi Note 9 Pro Max - https://amzn.to/2PNX5OQ 

Boyo By M1 Mice -. https://amzn.to/2RoKTET

Mobile Tripod - https://amzn.to/3ehPGReG

Gorrilla Tripod - https://amzn.to/3nSORB



मै यहां बात करूंगा सबसे आसान तरीके के जिसमें आपको नीचे दिए हुए कोड को कॉपी करके बस किसी जगह पर पेस्ट करना है और बस इसके बाद आपका काम हो जाएगा तो इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ें और इसके बाद आपको टाइम सेट करने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी।

Time Zone Code For Bloggers

<div style="text-align:center;padding:1em 0;"> <h4><a style="text-decoration:none;" href="https://www.zeitverschiebung.net/en/city/1273294"><span style="color:gray;">Current local time in</span><br />Delhi, India</a></h4> <iframe src="https://www.zeitverschiebung.net/clock-widget-iframe-v2?language=en&size=small&timezone=Asia%2FKolkata" width="100%" height="90" frameborder="0" seamless></iframe> </div>


बस आपको इस पूरे कोड को ऐसे ही Copy करना है और उसे HTML Java Script पर Paste कर देना है।
आपके मन में आ रहा होगा कि ऐसे ही इसे कहा पेस्ट किया जाएगा तो चिंता करने की कोई बात मै आपको यहां पर पूरा Procece बताऊंगा कि कॉपी करने के बाद आप इस कोड को कहा और कैसे Paste करना है । ताकि आपके वेबसाइट को जब कोई Open करे तब आपकी Blogger Website के शुरू में ही Time दिख जाए। तो नीचे लिखे Step को ध्यान से पढे । और Follow करे।


        Blogger Site पर Time कैसे सेट करें

Step 1= सबसे पहले ऊपर दिए हुए कोड को कॉपी करें।

Step 2= अब आपको अपनी ब्लॉगर की वेबसाइट पर क्लिक करना है । आपका वेबसाइट खुलने के बाद कुछ ऐसा पेज देखने को मिलेगा और आपको नीचे दिए हुए इमेज के अनुसार Layout पर क्लिक करना होगा । इस पेज को ओपन करने के बाद जब आप Layout पर क्लिक कर लेंगे । तब आपके सामने एक नया विंडो खुलकर सामने आएगा उसमें आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे -
Header, Header Right, Crosscol
List 1, Sidebar,
नीचे आप इमेज को देख सकते हैं । मेरे ब्लॉगर में कुछ इस तरह का Option आपको दिख रहा है जरूरी नहीं आपके ब्लॉग में भी ऐसा
ही ऑप्शन दिखेगा Theme बदलने के साथ आप का Layout का फंक्शन कुछ बदल सकता है।


Step 3= उसके बाद आपको जहा पर भी टाइम लगाना है वहां पर क्लिक करके आपको Add A Gedget पर क्लिक करना होगा Header या फिर Header Right  पर जैसे कि मैंने अपने वेबसाइट पर ऐसे ही सेट किया है आप ऊपर इमेज में देख सकते है। जब आप Add A Gedget पर क्लिक करेंगे तो आपको ऐसा पेज देखने को मिलेगा नीचे इस इमेज को देखे।


Step 4 = का इस नए पेज को खुलने के बाद आपको HTML/JavaScript को  क्लिक करके उसे Add करना होगा  । इसे ऐड करने के बाद अब आपको लिखने के लिए दो खाली बॉक्स मिलेंगे यहां आपका चोथा स्टेप भी पूरा हो जाएगा ।
नीचे इस इमेज को देखिए आपको बिलकुल आसानी से समझ में आएगा अब बढ़ते है सबसे मुख्य स्टेप की ओर ।


Step 5 =  अब आपके सामने जो बॉक्स मिलेगा उसमें ऊपर टाइटल लिखा होगा और नीचे कांटेक्ट डालने के लिए एक खाली बॉक्स मिलेगा बस आपको क्या करना है ऊपर टाइटल डालना है जैसे कि इंडिया टाइम या फिर अपने हिसाब से आपको जो पसंद आए वह डाल सकते हैं वह आपके टाइम के जस्ट ऊपर Show होगा।  और नीचे जहां पर कांटेक्ट लिखा होगा वहां पर आप इस कॉपी किए हुए Code को वहां पर पेस्ट करेंगे । पेस्ट करने के बाद नीचे Save के बटन पर क्लिक करेंगे नीचे इस इमेज को देखिए आपको समझ आ जाएगा सेव करने के बाद आप सेव अरेंजमेंट में Click कर दीजिए अब आपका काम खत्म हो जाता है
उसके बाद Back आ जाइए और अपने वेबसाइट को रिफ्रेश करिए मोबाइल में रिफ्रेश करने के बाद टाइम Show नहीं होता है तो अपने ब्राउज़र की डेक्सटॉप मोड में करिए और उसके बाद अपनी वेबसाइट को देखिए आपको ठीक इसी प्रकार से टाइम दिखेगा जैसा कि नीचे इस Image में दिया हुआ है।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताएं अगर आपको टाइम सेट करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें मैं आपकी हेल्प करने की पूरी कोशिश करूंगा जानकारी पसंद आई हो तो अपने अन्य दोस्तों में भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट में इस टाइम को सेट कर सके  मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अलविदा