सोमवार, 15 जून 2020

क्या WhatsApp को Hack किया जा सकता है

How To Hack WhatsApp, Kya WhatsApp Hack Kiya Ja Sakta Hai, WhatsAppKe Baare Me Kuch Khas Jankari #WhatsApp #WhatsApp janakari #howtohackwhatsapp #whatsAppkaisehackhotahai


    क्या WhatsApp को Hack किया जा 
                      सकता है।



आपके मन में भी कुछ ऐसा ही सवाल आता होगा कि क्या WhatsApp Application को Hack किया जा सकता है या नहीं
तो मै आपको बता दूं कि WhatsApp Hack नहीं किया जा सकता है। अब आप कहेंगे कि हमने तो YouTube पर बहुत सारी ऐसी वीडियो देखी है जिसमें हमें What's App  को Hack होने करने के बारे में बताया जाता है तो वह क्या है ।
क्या वो हैकिंग नहीं है। या फिर वो वीडियो झूठ है। क्या असलियत है उसकी । आप आज इस पोस्ट के माध्यम से What's App Hackings को अच्छे से समझ जाएंगे इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़े तभी आपको सही से समझ आएगा।


       क्या WhatsApp को Hack किया जा सकता है


एक नज़र WhatsApp पर। 
आपको शायद ये पता ही होगा WhatsApp एप्लीकेशन Facebook कंपनी का है।
और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है। और Facebook एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया का Platform है। अब आप सोचिए की क्या इनके व्हाट्सएप को हैक करना इतना आसान होगा। WhataApp को एक बहुत ही खास कोडिंग से डिजाइन किया गया है। उसी से पूरा व्हाट्सएप में चैट और कॉल को Manage किया जाता है।

आपको कॉल करते करते मैसेज भी आ जाता है यह उसी कोडिंग की मदद से होता है। और यहां पर आपको एक और बात बताना चाहूंगा क्यों व्हाट्सएप के सभी मैसेज और कॉल जो भी चैटिंग हम किसी से करते हैं वह सब बहुत ही सिक्योर होता है।
आपने शायद व्हाट्सएप पर एक चीज तो सुनी ही होगी  end to end encrypted।
आखिर यह वर्ड क्या है और इसका मतलब क्या होता है क्या आप जानते हैं ? यदि नहीं जानते तो चलिए मै बताता हूं।




End To End Encrypted
हम जिस व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है यानी कि जो Facebook का WhatsApp है। वो पूरी तरह सुरक्षित है। जब आप किसी को कोई भी मैसेज भेजते है। तो वह संदेश सीधा उस व्यक्ति के पास जाता है जिसे आपने वह मैसेज सेंड किया है उसके अलावा ये मैसेज WhatsApp भी नहीं देखता है। यानी कि आप जिसको सेंड करेंगे सिर्फ वही उस मैसेज वीडियो या ऑडियो को देख सकता है। बीच में आपके चैट को कोई भी नहीं देख सकता है बिल्कुल इसी प्रकार से आपके कॉल की सिक्योरटी है। आपके कॉल को भी कोई ट्रैक नहीं कर सकता है। ना तो आपकी Call रिकॉर्डिंग किसी third-person के पास जा सकती है यहां तक कि इसकी रिकॉर्डिंग WhatsApp भी नहीं करता है। तो यह हो गई End To End Encrypted सिक्योरिटी जो कि दूसरे WhatsApp में आपको नहीं मिलती है।



WhatsApp जैसे दूसरे App
आपको WhatsApp जैसे बहुत सारे दूसरे एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे जिसमें नॉर्मल WhatsApp से बहुत ज्यादा सुविधाएं दी जाती है जैसे कि आप फ्रंट में बैकग्राउंड वॉलपेपर कोई चेंज कर सकते हैं। एक साथ कई लोगों को मैसेज भेज सकते हैं इसके अलावा आप अपने लास्ट सीन को अपने मुताबिक चेंज भी कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यह सभी व्हाट्सएप End To End Encrypted सिक्योरिटी से लैस नहीं।
लेकिन आजकल बहुत से लोग फीचर्स के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। जब आप ऐसे एप्लीकेशन में कोई चैट करते हैं तो इनके चैट इस App को वालो के पास भी चले जाते हैं यानी कि आपका कोई भी चैट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है इसलिए मैं आपको यही कहूंगा कि दूसरे तरह के WhatsApp का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।


       क्या WhatsApp को Hack किया जा सकता है
WhatsApp का हैकिंग की बात करें तो यह आसान काम नहीं होगा और एक सामान्य व्यक्ति के लिए तो यह संभव नहीं है । यदि कोई प्रोफेशनल हैकर भी इस को हैक करना चाहे तो शायद नामुमकिन जैसा होगा । लेकिन मैं असंभव नहीं कह सकता क्योंकि आपको पता है यहां पर असंभव काम को भी संभव बनाया जा सकता। है जब किसी टाइम पर अमेरिका की Nasa को भी Hack कर लिया गया था तो फिर मैं यहां पर कैसे स्योर हो सकता हूं। लेकिन हम और आप जैसे लोग इस को हैक करने के बारे में नहीं सोच सकते।
अब आप में से कुछ लोग कहेंगे कि जो YouTube पर हैकिंग का तरीका दिया जाता है। वह क्या है । तो मैं आपको क्लियर बता दूं कि वह कोई Hacking नहीं है हैकिंग का मतलब यह हुआ कि आप किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर लेकर उसका मोबाइल नंबर डालते ही उसके पूरे WhatsApp का डाटा आप देख सकते हो। या फिर आप उसके WhatsApp को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हो लेकिन आप जो तरीका YouTube में देखते हो वह इससे बिल्कुल भी अलग है और वह कोई Hacking नहीं है।

YouTube पर WhatsApp Hacking का तरीका क्या है।
यूट्यूब पर आपको WhatsApp हैकिंग से संबंधित बहुत सारी वीडियो मिल जाएगी । नॉर्मल बोलचाल में उसको लोग हैकिंग बोल देते हैं लेकिन वह कोई हैकिंग नहीं है।
पहला तरीका जो WhatsApp को हैक करने के लिए बताया जाता है सबसे पहले आपको उस व्यक्ति का फोन लेना है और उसकी कॉल को अपने मोबाइल नंबर पर Divert करना है।
या फिर आपको कॉल Divert का कोड लिखकर और अपना मोबाइल नंबर डालकर मैसेज करना है।
और ऐसा कुछ लिखना है जिससे कि वह इसे डायल करे और उसकी कॉल आपके नंबर पर Divert हो जाए।
अब आपको WhatsApp पर उसका मोबाइल नंबर डालना है। Verifaction कोड मांगने पर OTP By Call पर सेलेक्ट करना है।

अब OTP का के लिए जब उसके Mobile Number  पर कॉल जाएगी तो डायवर्ट होकर उसकी कॉल आपके नंबर पर आ जाएगी। उसके बाद आपको Otp पता लग जाएगा और आप उस WhatsApp पर ओटीपी डालकर उसके WhatsApp को देख सकते हैं। और उसका WhatsApp उसके मोबाइल से LogOut हो जाएगा और आपके वहां उसका WhatsApp पूरी तरह से ऑन होकर चलने लगेगा।
यह कोई हैकिंग नहीं बल्कि एक जुगाड़ है।

अब दूसरे तरीके की बात करते हैं।
आपको अपने मोबाइल पर एक Application डाउनलोड करना है या फिर अपनी पीसी पर web.whatsapp.com को ओपन करना है।
आपको Whats Web इस नाम से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जो कि प्ले स्टोर पर मिल जाएगा ।
जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक QR Code जनरेट होगा।
और पीसी पर उस लिंक को ओपन करेंगे तो वहां पर भी एक ऐसा ही qr-code मिलेगा।
अब जिसका भी WhatsApp आपको देखना है उसके WhatsApp  को खोलकर  Whats Web वाले ऑप्शन में जाने पर एक कैमरा खुलेगा इस Cemera कि मदद से आपको QR Code को स्कैन करना है।
और उस WhatsApp के जैसा ही आपके मोबाइल या लैपटॉप पर WahtsApp आ जाएगा।

इन्हें भी देखें।👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼.





यहां पर आप उसके सभी मैसेज को देख सकते हैं डिलीट कर सकते हैं किसी को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं चैट की हिस्ट्री मिटा सकते हैं यानी कि उस WhatsApp का बिल्कुल प्लेन वर्जन आपके फोन पर चलेगा जब उसका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट रहेगा और WhatsApp ऑन रहेगा आप उसी समय इस WhatsApp को एक्सेस कर सकते हैं। यह एक क्लोन की तरह काम करेगा जो इसका मुख्य कंट्रोल है वह अभी भी Owner के पास होता है। शायद आपको पता ही होगा कि WhatsApp का इस्तेमाल हम एक टाइम पर एक ही मोबाइल या Application पर कर सकते हैं यदि आप अपने WhatsApp को किसी दूसरे फोन पर लॉगइन करना चाहेंगे तो आपके पहले वाले फोन से अपने आप ही लोग आउट हो जाएगा। इसी को सुविधाजनक बनाने के लिए WhatsApp ने हमें यह फीचर्स दिया है कि हम अपने मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप या किसी अन्य मोबाइल में इस Application को डालकर अपने चैट को पढ़ सकते हैं देख सकते हैं और उनका रिप्लाई दे सकते

और यह भी कोई हैकिंग नहीं है। बल्कि WhatsApp के द्वारा दी गई एक सुविधा है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं और हम इसको आम बोलचाल की भाषा में सीधे यह कह देते हैं कि इस तरीके से दूसरे का WhatsApp हैक किया जा सकता है। तो अभी आपको बिलकुल अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि WhatsApp हैकिंग क्या होती है और इसे हैक करना कितना आसान या मुश्किल है। और इसके साथ-साथ यह भी समझ में आ गया होगा कि YouTube.com पर दी जाने वाली वीडियो से असल में क्या किया जा सकता है वह कोई हैकिंग नहीं बल्कि एक जुगाड़ या WhatsApp द्वारा दी गई सुविधा होती है

Mobile Hacking से संबंधित हमारी अन्य पोस्टों का लिंक आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगा आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको अच्छी तरह समझाने का प्रयास किया है अगर इस पोस्ट को लिखने में कहीं गलती हो तो क्षमा चाहूंगा
यदि पोस्ट पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि उन तक सही जानकारी पहुंच सके।
फिर मिलेंगे एक नई और इंटरेस्टिंग जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय।

Rakesh Prajapati

Author & Editor

My Name is Rakesh Prajapati. And I Serve In ITBP. I Bring Some New And Necessary Posts For You.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें