शुक्रवार, 12 मार्च 2021

PhonePay Froud से कैसे बचें। PhonePay Wrong Payment का Refund कैसे ले और Primery Account कैसे सेट करे

PhonePay Froud, PhonePay Wrong Payment kaise mangaye, PhonePay Support, PhonePay me Complain kaise kare, PhonePay me froud se kaise Bache, PhonePay,

 PhonePay Froud से कैसे बचें। PhonePay Wrong Payment का Refund कैसे ले और Primery Account कैसे सेट करे

PhonePay Froud से कैसे बचें। PhonePay Wrong Payment का Refund कैसे ले और Primery Account कैसे सेट करे


Hello Friends पिछले पोस्ट में मैंने आपको PhonePay से जुड़ी कुछ अहम जानकारी दी थी। जो कि सभी  PhonePay User के लिए काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि उस पोस्ट में जो भी Topics थे। वो लगभग एक PhonePay User को जानना बहुत आवश्यक है।

Payment Transfer Issue विभिन्न Transection Status आने पर क्या होता है। और Complain कैसे करे। इसके अलावा PhonePay Helpline Number भी दिए थे।

आज कि ये पोस्ट थोड़ी सी उससे अलग होगी इसमें हम किसी और Topic पर चर्चा करेंगे। आपने इस Post का Title पढ़ ही लिया होगा बस इन्हीं से सम्बंधित ये पोस्ट है।


Post में निम्नलिखित Topic पर जानकारियां।

सबसे पहले हम इस Post में बात करेंगे PhonePay में होने वाले Froud की और इनसे कैसे बचा जाए।

क्योंकि आजकल लगभग सभी UPI Payment Apps यूजर को Froud के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे है। और वैसे भी। इस तरह का काम करने वाले लोग Time के साथ साथ Upgrade भी होते है। और नए नए तरीके Use में लाते है। इसलिए जरूरी है। की आप भी इसे एक कदम आगे रहे। ताकि ये आपके साथ Froud ना कर पाए तो चलिए कुछ Femous तरीके से शुरू करते है।



अगर आप लोगो मे किसी ने Paytm का Use किया होगा तो उन्हे शायद पता हो कि Paytm Account Verification के नाम पर call आता है। की हम आपके नजदीकी Paytm Office से बात कर रहे हैं और आपके Paytm Account का Verification करना है। तो आप हमे आपके No पर भेजा गया OTP बता दे।

और जैसे ही आप अपना OTP Share करते है। या तो आपका पैसा कट जाएगा या फिर वो आपके Account को अपने Mobile में Open कर लेगा।


और Phone Pay , Google Pay या अन्य Payment Apps में भी ठीक इसी प्रकार Froud करने वाले Verification के जगह कुछ और बहाना बना के आपसे OTP या अन्य जरूरी जानकारी लेकर आपको लूट सकते है। तो ध्यान रहे OTP (One Time Password) इत्यादि किसी के साथ साझा ना करे। Bank अधिकारी से भी नहीं।


ध्यान रहे। अपना PhonePay No हर किसी के साथ साझा ना करे मतलब ऐसे व्यक्ति जिनसे कोई काम ना हो बेवजह किसी को ना बताए कि हमारा ये No Phone Pay में Ragisterd है। इससे फिर वो सेंध लगाना शुरू कर देते है। किसी अनजान व्यक्ति को Image QR Code से Payment ना करे ऐसा करने से पहले उसके Phone Pay में जाकर वहा QR Code Open करके उसे Scan करके Payment करें

यदि कोई आपसे कहे कि हैं पैसे भेज रहे है। इस Link पर Click करके Payment Received कर ले तो ऐसा बिल्कुल ना करे। इससे उलटा आपका पैसा कट जाएगा। Payment प्राप्त करने के लिए कुछ करने की जरुरत नही होती


PhonePay Froud से कैसे बचें। PhonePay Wrong Payment का Refund कैसे ले और Primery Account कैसे सेट करे


PhonePay के नाम से कई तरह कि call आती है। ज़रूरी नहीं कि   हर बार वो एक ही तरह की बात बोले हर बार नए नए तरीके होते है।

आधार Verification के नाम पर आयी हुई कॉल पर कोई भी IVR Follow ना करे। यानि कि कोई भी बटन Press ना करे।

Online Froud में link पर click करने और Fake Shoping Payment करने के अलावा एक ये भी तरीका Use करते है। call पर आपको कुछ बाते बताएंगे ऐसी कोई भी बात जिससे की आप  एक App Install करने के लिए मान जाए। आपको एक link भेजेंगे उस Link के माध्यम से आप App Download करेंगे

वो App दो तरह का हो सकता है। उस app के जरिए वो आपके mobile को मॉनिटर कर सकता है। या फिर आपके Mobile में वो app install होते ही hide हो सकता है। और आपका Prosnel Data उसके पास share होने लगेगा नुकसान दोनों तरफ से है। तो ऐसे Froud से बचे


इन्हें भी देखें।👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼.


YouTube Vs Blogging

सिर्फ एक Apps Mobile Hack जाने कैसे

How To Hack Android Mobile 2020 | हिन्दी में

App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।

American F22 Raptert फाइटर जैट

Cyber Crime' And Bank Hacking और बचने के उपाय।

Spy Apps से Mobile Hack और App Hide कैसे पता लगाए

PhonePay Support And Helpline Number | PhonePay Complain Kaise Kare - 


Wrong Payment हो जाने पर क्या करे।

चलिए अब जानते है। की अगर गलती से आपने किसी गलत व्यक्ति के account में पैसे डाल दिए है। या फिर आप किसी Froud का शिकार हो गए जिससे आपके PhonePay Account से। पैसे कट गए है। तो इस स्थिति में आप क्या कर सकते है।

PhonePay में कोई Froud होने पर या Wrong Payment होने के 24 Hours के अंदर Wrong Payment या उस Froud की शिकायत डाल सकते है। अगर आपका Payment Refundble रहा तो आपका पैसा वापस आ जाएगा । ये निर्भर करता है। की आपका Transection किस Type का है। और कैसे हुआ।


पहला Step-

बसे पहले तो आप उस Transection पर जाकर ही ये जान सकते है। की इस संबंध में क्या हो सकता है।

सबसे पहले PhonePay Open करें History में जाए उस Transection पर जाए वहा पर आपको Contect PhonePay Support का Option मिलेगा वहा click करे। वहा आपको 4 Option मिलेंगे आपको वहा पर भुगतान गलत खाते में किया गया इस Option को Click करना है आपको Autometic Reply मिलता जाएगा। और Option खुलते जाएंगे। आपको  यही पर कई चीजे Clear हो जायेंगी की पैसे आयेंगे या नहीं और नहीं आएंगे तो क्यों नहीं आएंगे। निचे Image देखे।👇👇 अब बात करते है। Second Step की



दूसरा Step-

आप अपना Internet Browser Open करे वहा जाकर Type करे PhonePay Support आपको नीचे एक Option मिलेगा  

Support.phonepe.com इस वाले Option पर जाना है। निचे आप image देख सकते है। आपके वहा Click करने पर वहा आपसे PhonePay का no मांगेगा उसपे OTP आएगा डालने के बाद Robot Verification आएगा और Complete होते है। आपके सामने किस तरह का Froud हुआ है उसके Option Screen पर मिल जाएंगे। नीचे Image देखे। अब आप अपनी problum के According Option Select करे और। आपके सामने New Page आयेगा वहा पर सभी Detail भर दीजिए । जैसे

Subject - जो आपका समस्या है

Transection ID- UTR No डाले

Froudster Ka Mob No

Apna Contect No,

Fraudster VPA- Virtual Payment Addres डाले।

और Attach File मे transection का Screenshot डालकर Send कर दीजिए।

निचे Image देखे आपको अच्छे से समझ आएगा।



अगर ये Ammount Refund होने लायक रहा तो आपका Ammount Back आ जाएगा। या फिर आपको इसके Regarding जो भी जवाब होगा आपको बता दिया जाएगा।


Back आने पर आपको Phonepay Help Center का एक menu दिखाई देगा ऊपर दाहिने Side से आप भाषा का चुनाव कर सकते है। यह पहले नंबर पर आपके पिछले msg के जवाब को देखने का option मील जाएगा। और इसके अतरिक्त यहां पर कई तरह के option Available है। आप अपने जरूरत के हिसाब से Select कर सकते है।

PhonePay Froud से कैसे बचें। PhonePay Wrong Payment का Refund कैसे ले और Primery Account कैसे सेट करे


पिछले Post में PhonePay Helpline No और Gmail ID Provide कराया था आप उसे पढ़ सकते है। आपको इस Post में उसका लिंक मिल जाएगा अभी सिर्फ Number दे रहा हूं

PhonePay Helpline

02268727374

08068727374



Primery Account क्या होता है।

चलिए पहले तो ये जानते है कि Primery Account सेट करने से क्या होता है। और ऐसा क्यों करना चाहिए ।

मान लीजिए कि आपके PhonePay app में एक से ज्यादा Account सेट किए है। और आप चाहते है कि कोई पैसा भेजे तो हमे किस account में मिलना चाहिए। उसके लिए आपको Primery Account सेट करना पड़ेगा। आपने जिस भी बैंक Account को Primery Account में सेट किया होगा। उसी में पैसा आएगा । अगर वो पैसा Upi No के द्वारा भेजा जाएगा तब आपका पैसा Primery Account में आएगा



PhonePay में Primery Account कैसे बदले।

अब चलिए कुछ Easy Step में जानते है कि आप अपना Primery Account कैसे Change करे सबसे पहले आपको अपने PhonePay App को Open करे उसके बाद नीचे आपको 5 Option मिलेगा जिसमे आपको My Money वाले Option पर जाना है वहा पर आपको Payment के नीचे Bank Account का Option मिलेगा वहा पर Click करने पर आपके सामने आपके Bank Account दिख जाएंगे जिस bank account पर green Mark Select कर देंगे वहीं आपका Primery Account सेट हो जाएगा नीचे आपको तीनों image दिखाया गया है। इसकी help से आप समझ जाएंगे।




अगर आपको दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो और कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस जानकारी को अपने अन्य दोस्तो में भी Share करे।

ताकि किसी जरुरतमंद के ये जानकारी काम आ जाए।

मिलते है फिर एक नई और Intresting Post के साथ तब तक के लिए Jai Hind

Rakesh Prajapati

Author & Editor

My Name is Rakesh Prajapati. And I Serve In ITBP. I Bring Some New And Necessary Posts For You.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें