सोमवार, 24 मई 2021

Instagram से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money Instagram By Technical Rakesh

Online Earning Via Instagram, Instagram Se Paise Kaise Kamaye, How To Earn Money Instagram, , Make Money Online, Instagram Account Se paise Kamaye,

 Instagram से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money  Instagram By Technical Rakesh


Instagram से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money  Instagram By Technical Rakesh
Instagram By Technical Rakesh


आपको Instagram से पैसा कमाने के लिए थोड़ा मेहनत करना पड़ सकता है उसके बाद आप Instagram को पैसे कमाने का जरिया बना सकते है। यहाँ पर मै आपको Instagram से पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी बातें जाननी जरूरी है।


 एक टॉपिक चुने

Instagram Account बनाने से पहले आप ये जान ले की आप कौन से Field में जा सकते है| बस आप उसी से Releted Account बनाए। जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और फिर आप उनका Product प्रमोट करके वहा से पैसे कमा सके और ये आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling , Mobile Tips, Yoga instruction, Techtalk, Photography, इत्यादि |


अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|

नाम के अनुसार ही एक Picture Upload करे जो उससे सम्बन्धित  हो Bio में सही Information दे की आप क्या कर रहे है । और आपके Channel का उद्देश्य क्या है|


Instagram से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money  Instagram By Technical Rakesh


अपने Followers बढ़ाए।

Instagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी यह है कि आपके पास ज्यादा से ज्यादा Follower होने चाहिये| अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि Instagram पर कितने Follower होने चाहिए कम से कम कितने। यदि आप सोच रहे है। की इसके लिये हमे 1 Million या फिर लाखो Followers होने चाहिये तो ऐसा नहीं है। मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप वहा पर लगभग 20K या 30K के आसपास Followers के साथ भी ठीक ठाक पैसे Per Post  कमा सकते है| Followers बढ़ाने के लिये आपको लगातार Photo या Video Share करते रहने चाहिए जो सच मे लोगो को प्रभावित करे

Instagram से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money  Instagram By Technical Rakesh


उदाहरण से समझते हैं।

यदि आपके पास 20 हजार Followers है और यदि आपने एक Brand को Promote किया है और अपनी Post में कोई link दे दिया है और मान लीजिये की 3% Followers ने उस link पर click किया और उस कंपनी का Product खरीद लिया| तो इससे यह पता चलता है की वे लोग आप पर कितना विश्वास करते है| आपको इस 3% लोगो के विश्वास को और ज्यादा बढ़ाना होगा उसके बिना आप Instagram से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएँगे इसलिए ज्यादा Follower के साथ विश्वास भी जीते।



अब हम जानेंगे की आप कैसे एक अच्छे खासे Followers के साथ हम किस किस माध्यम से पैैसे कमा सकते है वैसे तो यह बहुत सारे तरीके है लेकिन मैं आपको यहाँ पर आपको 5 तरीके बताने वाला हूँ, जिससे कि आप Instagram से पैसे कमा सकते है 

Instagram से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money  Instagram By Technical Rakesh


Promote Other Instagram Accounts

जब आपके पास पास ज्यादा संख्या में Followers हो जाये तो आप दूसरो के Instagram अकाउंट्स को Promote कर सकते है| Instagram पर बहुत से ऐसे Users होते है जो नए  होते है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा यूजर चाहिये होते है|

तो आप ऐसे में उनका Account Promote करके नहीं पैसे कमा सकते है| इसके लिये आपको अपनी Bio में Contact Details देनी पड़ेगी ताकि वो लोग आपसे संपर्क और डील कर सके|


इन्हें भी देखें।👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼

Instagram Me Follower कैसे बढ़ाएं

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं

कुछ लोगो को यह पता होगा कि आप किसी भी E-Commerce कंपनी जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि के Products को Promote करके पैसे कमा सकते है और आपके रेफर लिंक के द्वारा जब User उनका माल खरीदता है तो आप को एक Fix Percentage पर Commission मिलता है|

आप बड़ी ही आसानी से आईडी बनाकर इनके Affiliated Program से जुड़ सकते है और उसके बाद आपको बस यह करना है कि किसी भी Product को Select कर ले जो आपको लगता है की यह ज्यादा से ज्यादा User को पसंद आएगा| फिर आप उसके रेफर लिंक को अपने Account पर Post कर दे, जो आपके Affiliated Program Account से जनरेट होगा| उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति वहा से उस प्रोडक्ट को आपके link से जाकर खरीदेगा तो वहा से आपको उसका Commission मिल जाएगा|


इन्हें भी देखें।👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼

Instagram Me Follower कैसे बढ़ाएं

YouTube Vs Blogging

सिर्फ एक Apps Mobile Hack जाने कैसे

How To Hack Android Mobile 2020 | हिन्दी में

App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।

American F22 Raptert फाइटर जैट

Cyber Crime' And Bank Hacking और बचने के उपाय।

Spy Apps से Mobile Hack और App Hide कैसे पता लगाए

PhonePay Support And Helpline Number | PhonePay Complain Kaise Kare -

Phone Pay Froud Se कैसे बचे Wrong Payment कैसे Refund करवाए


खुद के Prodect बेचे

यदि आपके पास खुद का कोई Business है जिसमे की आप Product बेचते है तो आप उस जगह पर Instagram की मदद से उनका प्रमोशन कर सकते है| इसके लिये आपको बस अपने प्रोडक्ट के Photo या Video  Share करना होगा और उस प्रोडक्ट की पूरी Information कैप्शन में लिख देनी होगी और जो व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा तो वह सीधा आपसे Contact कर लेगा|

ध्यान रहे की कोई भी आपको कॉन्टेक्ट करे उसके लिए आपको अपने Instagram Account के Bio में Contact no या कोई भी कॉन्टेक्ट Method. देना होगी|

Instagram से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money  Instagram By Technical Rakesh


अपना Instagram Account बेचकर

इस तरीके में आप हजारों और लाखो रुपये भी कमा सकते है या करोडो शायद आपको यकीन भी ना हो लेकिन ये सच है। पर यह निर्भर करता है  की आपके Instagram Account में कितने ज्यादा Followers है| अगर आपके पास सच में बहुत ज्यादा संख्या में Followers है तो आप अपने Account को बेच कर बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है|

आपको बता दे की Instagram पर ऐसे बहुत से Users होते है जो कि ज्यादा Followers वाले अकाउंट को खरीदना चाहते है| और वो वैसा ही पैसा आपको देंगे जितने आपके पास Followers होंगे

आप खुद भी ऐसे लोगों से Contact कर सकते है और अकाउंट बेच सकते है, कीमत Followers पर निर्भर करती है|

इन्हें भी देखें।👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼

Instagram से पैसे कैसे कमाएं

 Sponsorship के माध्यम से

अब आप Instagram Sponsorship से भी पैसे कमा सकते है|

मान लीजिए की आपके Instagram Account पर 2 या 3 लाख Followers है। तो आप Company के Brands की Advertisement कर सकते है तथा उसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते है|

इन्टरनेट पर पर आपको ऐसी ही कुछ Websites मिल जायगी जो आपको ऐसी बड़ी कंपनियों के साथ मिलाती है|  जो कि इन्टरनेट पर अपने Brand की Advertisement के लिए ऐसे ही कुछ Social Platforms ढूंढती है|


हम Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अब सवाल यह आता है की आप Instagram पर आप ज्यादा से ज्यादा कितने रुपये कमा सकते है| पहली बात ये की अगर आपके पास एक Niche Account है और आपके पास लगभग Followers 1 लाख से ज्यादा है तो आप हर Post पर लगभग $500-$700 कमा सकते है और 5 लाख से ज्यादा followers के साथ आप $1500 – $2500 प्रति Post भी कमा सकते है| ये पैसे इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है।


सबसे पहले आप ये जान ले की ये इतना आसान भी नहीं है। और कोई ठान ले तो इतना मुश्किल भी नहीं है क्योंकि कमाने वाले हमारे और आपके जैसे ही है। पहली बात जो Intagram पर कमाई करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आप हमेशा अपने Followers को Best Quality of Content उपलब्ध कराए।

उम्मीद करता हूँ की आप अब समझ गये होंगे की आखिर Instagram से पैसे कैसे कमायें जाते है यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|

Rakesh Prajapati

Author & Editor

My Name is Rakesh Prajapati. And I Serve In ITBP. I Bring Some New And Necessary Posts For You.

1 टिप्पणियाँ: