How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh
![]() |
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh |
हेल्लो दोस्तों अगर आप भी दो या दो से अधिक Instagram Account का यूज करते हैं तो कभी ना कभी आपको अपना account डिलीट करना पड़ सकता है। और account को डिलीट करने का कारण कुछ भी हो सकता है आप दो account चलाना ना चाहते हो या फिर आपको अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समस्या हो रही हो या आप दो account को मैनेज ना कर पा रहे हो या फिर उसमें दी गई जानकारी आप की ना हो ऐसे किसी भी कारण से अगर आप अपना Instagram account डिलीट करना चाहते हैं तो यह Post आपकी पूरी help करेगा।
इस article को पढ़ने से पहले एक बात आपको बता दूं कि Instagram account डिलीट करने का options बिलकुल अलग तरीके से आता है अगर आपने कभी try किया होगा तो आपको पता होगा की Instagram account डिलीट करने का तरीका पहले से थोड़ा change हो चुका है इसलिए बाकी लोगों को account delete करने में problum हो रही है Instagram यूजर सही जगह पर पहुंच ही नहीं पा रहे हैं कि उनका Instagram account डिलीट किया जा सके और delete करने का option भी ऐसी जगह पर है कि जहां के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता तो मैं आपको step by step इमेज की मदद से बताऊंगा की किस प्रकार से हम अपना Instagram account डिलीट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
![]() |
आपको सबसे पहले अपने Instagram account को ओपन कर लेना है अगर आप app का यूज करते हैं तो app के माध्यम से Instagram account ओपन कर लीजिए अगर आप browser में यूज करते हैं तो वहां पर जाकर Instagram account ओपन कर लीजिए लेकिन मैं यहां पर जो भी screenshot प्रोवाइड कराऊंगा वे सभी Instagram app के माध्यम से ही दिखाऊंगा
Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं
सबसे पहले आपको Instagram app पर जाकर अपना account ओपन करना है। Instagram ओपन होने के बाद कुछ इस तरह का interface आएगा नीचे right side में आपको profile का icon दिखेगा वहां पर क्लिक करना है उसके बाद आपको ऊपर right side में 3 लाइन पर click करना है। क्लिप करने के बाद आपके साथ में सारे option आ जाएंगे उसके बाद सबसे नीचे setting पर जाना है। आप नीचे image देख सकते हैं।
![]() |
इतना करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएगा उसके बाद आपको help वाले option में जाना है फिर उसके बाद help center वाले option पर क्लिक करना है। नीचे आपको step by step सभी images दिए जा रहे हैं आप उसकी मदद से आगे बढ़े।
![]() |
जब आप help center में क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option आएंगे आपको किसी भी wrong options को selecte नहीं करना है क्योंकि Instagram account डिलीट करने का तरीका बहुत change हो गया है। आपको बिल्कुल नीचे आना है बिलकुल नीचे आने पर आपको Whats Trending वाले ऑप्शंस में आपको पहले नंबर पर एक option मिलेगा taking a break from Instagram इस वाले option पर आपको click करना है नीचे इस image में देखें।
![]() |
Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं
फिर आपके सामने delete your account का हेडिंग दिखने लगेगा और आपके सामने Instagram account को temporary disable and delete करने का भी ऑप्शन मिलेगा लेकिन आपको how do I delete my Instagram account इस वाले option पर क्लिक करना है जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक बड़ा सा note ओपन हो जाएगा बहुत सारी चीजें लिखकर आएंगी वहां से नीचे आना है नीचे एक हेडिंग मिलेगा to request the permanent deletion of your account नीचे पहले नंबर पर go to the delete your account लिखा हुआ मिलेगा आपको वहां पर click करना होगा। वहां आपको कुछ जरूरी जानकारियां दी गई होंगी आप उसे पढ़ सकते हैं आप Instagram account को सिर्फ app के माध्यम से delete नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको browser में जाना पड़ता है। नीचे image में देखे।
![]() |
इन्हे भी देखें।👇👇👇👇👇
Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं
सिर्फ एक Apps से Mobile Hack जाने कैसे
How To Hack Android Mobile 2020 | हिन्दी में
Cyber Crime' And Bank Hacking और बचने के उपाय।
Spy Apps से Mobile Hack और App Hide कैसे पता लगाए
App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।
American F22 Raptert फाइटर जैट
PhonePay Support And Helpline Number | PhonePay Complain Kaise Kare -
Phone Pay Froud Se कैसे बचे Wrong Payment कैसे Refund करवाए
जब आप यहां delete your account पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका browser पूछा जाएगा आपको अपना browser select कर लेना है उसके बाद आपको वहा पर Instagram account का यूजर आईडी पासवर्ड डालकर अपना Instagram account ब्राउज़र में login कर लेना है। सभी step को सही-सही follow करना है।
![]() |
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi
जब आप अपना Instagram account का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर login कर लेते हैं। तब आप अपने Instagram account को delete करने वाले page पर पहुंच जाते हैं जहां पर आप से अपने Instagram account को delete करने का कारण पूछा जाएगा आपको उसमें से एक उचित कारण select कर लेना है नीचे Image में देख सकते हैं जैसे ही आप कारण सेलेक्ट करते हैं आप से नीचे आपके Instagram account का पासवर्ड मांगा जाएगा नीचे इमेज में देखें।
![]() |
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi |
Password डालने के बाद आप delete वाले option पर क्लिक कर देंगे थोड़े समय के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां पर लिखा होगा your account will be deleted on जिस दिन आप ने delete किया उस दिन से 1 महीने के समय का डेट दिया जाएगा अगर आप दोबारा अपने अकाउंट को पाना चाहते हैं तो 1 महीने के अंदर आप दुबारा लॉगिन कर सकते हैं 1 महीने के उपरांत आपका अकाउंट पूरी तरह से delete कर दिया जाएगा इस बीच आपको अपना Instagram account लॉगिन नहीं करना है।
![]() |
https://youtu.be/OJ8gMNOh9h8
बाकी Social media के मुकाबले Instagram का अकाउंट delete करना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है लेकिन आप बताए गए steps को सही फॉलो करेंगे तो आप आसन से Instagram account को डिलीट कर देंगे इमेज के साथ साथ मैं आपको सही तरीके से Step by step समाधान का प्रयास किया है फिर भी अगर कहीं पर आपको समझ में नहीं आता है तो आप नीचे comment भी कर सकते हैं कुछ समय बाद आपको वीडियो का link भी दिया जाएगा आप link के मध्यम से भी देख सकते हैं की कैसे आपको Instagram account डिलीट करना है।
जानकारी पसंद आई हो तो इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। अगली पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे बहुत सारे Instagram अकाउंट बना सकते हैं बिना अपना नंबर और अपना e-mail dale मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद