मंगलवार, 22 जून 2021

How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh

Rakesh Prajapati

How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh


How To Delete Instagram Account 2021 Hindi By Technical Rakesh
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh

हेल्लो दोस्तों अगर आप भी दो या दो से अधिक Instagram Account का यूज करते हैं तो कभी ना कभी आपको अपना account डिलीट करना पड़ सकता है। और account को डिलीट करने का कारण कुछ भी हो सकता है आप दो account चलाना ना चाहते हो या फिर आपको अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समस्या हो रही हो या आप दो account को मैनेज ना कर पा रहे हो या फिर उसमें दी गई जानकारी आप की ना हो ऐसे किसी भी कारण से अगर आप अपना Instagram account डिलीट करना चाहते हैं तो यह Post आपकी पूरी help करेगा।

इस article को पढ़ने से पहले एक बात आपको बता दूं कि Instagram account डिलीट करने का options बिलकुल अलग तरीके से आता है अगर आपने कभी try किया होगा तो आपको पता होगा की Instagram account डिलीट करने का तरीका पहले से थोड़ा change हो चुका है इसलिए बाकी लोगों को account delete करने में problum हो रही है Instagram यूजर सही जगह पर पहुंच ही नहीं पा रहे हैं कि उनका Instagram account डिलीट किया जा सके और delete करने का option भी ऐसी जगह पर है कि जहां के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता तो मैं आपको step by step इमेज की मदद से बताऊंगा की किस प्रकार से हम अपना Instagram account डिलीट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

How To Delete Instagram Account 2021 Hindi By Technical Rakesh
  How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi

आपको सबसे पहले अपने Instagram account को ओपन कर लेना है अगर आप app का यूज करते हैं तो app के माध्यम से Instagram account ओपन कर लीजिए अगर आप browser में यूज करते हैं तो वहां पर जाकर Instagram account ओपन कर लीजिए लेकिन मैं यहां पर जो भी screenshot प्रोवाइड कराऊंगा वे सभी Instagram app के माध्यम से ही दिखाऊंगा

Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं

सबसे पहले आपको Instagram app पर जाकर अपना account ओपन करना है। Instagram ओपन होने के बाद कुछ इस तरह का interface आएगा नीचे right side में आपको profile का icon दिखेगा वहां पर क्लिक करना है उसके बाद आपको ऊपर right side में 3 लाइन पर click करना है। क्लिप करने के बाद आपके साथ में सारे option आ जाएंगे उसके बाद सबसे नीचे setting पर जाना है। आप नीचे image देख सकते हैं।


How To Delete Instagram Account 2021 Hindi By Technical Rakesh
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi

इतना करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएगा उसके बाद आपको help वाले option में जाना है फिर उसके बाद help center वाले option पर क्लिक करना है। नीचे आपको step by step सभी images दिए जा रहे हैं आप उसकी मदद से आगे बढ़े।

How To Delete Instagram Account 2021 Hindi By Technical Rakesh
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi

जब आप help center में क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option आएंगे आपको किसी भी wrong options को selecte नहीं करना है क्योंकि Instagram account डिलीट करने का तरीका बहुत change हो गया है। आपको बिल्कुल नीचे आना है बिलकुल नीचे आने पर आपको Whats Trending वाले ऑप्शंस में आपको पहले नंबर पर एक option मिलेगा taking a break from Instagram इस वाले option पर आपको click करना है नीचे इस image में देखें।

How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi

Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं


फिर आपके सामने delete your account का हेडिंग दिखने लगेगा और आपके सामने Instagram account को temporary disable and delete करने का भी ऑप्शन मिलेगा लेकिन आपको how do I delete my Instagram account इस वाले option पर क्लिक करना है जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक बड़ा सा note ओपन हो जाएगा बहुत सारी चीजें लिखकर आएंगी वहां से नीचे आना है नीचे एक हेडिंग मिलेगा to request the permanent deletion of your account  नीचे पहले नंबर पर go to the delete your account लिखा हुआ मिलेगा आपको वहां पर click करना होगा। वहां आपको कुछ जरूरी जानकारियां दी गई होंगी आप उसे पढ़ सकते हैं आप Instagram account को सिर्फ app के माध्यम से delete नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको browser में जाना पड़ता है। नीचे image में देखे।

How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh


इन्हे भी देखें।👇👇👇👇👇

Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं

Instagram से पैसे कैसे कमाए

सिर्फ एक Apps से Mobile Hack जाने कैसे

How To Hack Android Mobile 2020 | हिन्दी में

Cyber Crime' And Bank Hacking और बचने के उपाय।

Spy Apps से Mobile Hack और App Hide कैसे पता लगाए

YouTube Vs Blogging

App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।

American F22 Raptert फाइटर जैट

PhonePay Support And Helpline Number | PhonePay Complain Kaise Kare -

Phone Pay Froud Se कैसे बचे Wrong Payment कैसे Refund करवाए


जब आप यहां delete your account पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका browser पूछा जाएगा आपको अपना browser select कर लेना है उसके बाद आपको वहा पर Instagram account का यूजर आईडी पासवर्ड डालकर अपना Instagram account ब्राउज़र में login कर लेना है। सभी step को सही-सही follow करना है।


How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh

How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi


जब आप अपना Instagram account का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर login कर लेते हैं। तब आप अपने Instagram account को delete करने वाले page पर पहुंच जाते हैं जहां पर आप से अपने Instagram account को delete करने का कारण पूछा जाएगा आपको उसमें से एक उचित कारण select कर लेना है नीचे Image में देख सकते हैं जैसे ही आप कारण सेलेक्ट करते हैं आप से नीचे आपके Instagram account का पासवर्ड मांगा जाएगा नीचे इमेज में देखें।

How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi 


Password डालने के बाद आप delete वाले option पर क्लिक कर देंगे थोड़े समय के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां पर लिखा होगा your account will be deleted on जिस दिन आप ने delete किया उस दिन से 1 महीने के समय का डेट दिया जाएगा अगर आप दोबारा अपने अकाउंट को पाना चाहते हैं तो 1 महीने के अंदर आप दुबारा लॉगिन कर सकते हैं 1 महीने के उपरांत आपका अकाउंट पूरी तरह से delete कर दिया जाएगा इस बीच आपको अपना Instagram account लॉगिन नहीं करना है।

How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi By Technical Rakesh
How To Delete Instagram Account 2021 In Hindi


How To Delete Instagram Account
Video👇👇

https://youtu.be/OJ8gMNOh9h8


बाकी Social media के मुकाबले Instagram का अकाउंट delete करना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है लेकिन आप बताए गए steps को सही फॉलो करेंगे तो आप आसन से Instagram account को डिलीट कर देंगे इमेज के साथ साथ मैं आपको सही तरीके से Step by step समाधान का प्रयास किया है फिर भी अगर कहीं पर आपको समझ में नहीं आता है तो आप नीचे comment भी कर सकते हैं कुछ समय बाद आपको वीडियो का link भी दिया जाएगा आप link के मध्यम से भी देख सकते हैं की कैसे आपको Instagram account डिलीट करना है। 



जानकारी पसंद आई हो तो इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। अगली पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे बहुत सारे Instagram अकाउंट बना सकते हैं बिना अपना नंबर और अपना e-mail dale मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद

सोमवार, 14 जून 2021

तकनीकी विकास के Future में Smartphone विकास का अगला कदम क्या होगा? Technical Rakesh

Rakesh Prajapati

 तकनीकी विकास के Future में Smartphone विकास का अगला कदम क्या होगा? Technical Rakesh


आपने इस पोस्ट का टाइटल देख ही लिया होगा जरूरी नहीं कि यहां पर लिखी हुई सारी बातें सच हो यह पोस्ट इसलिए लिखी जा रही है कि Quora प्लेटफार्म पर किसी व्यक्ति ने यह सवाल पूछा था। सवाल पूछने के लिए उनका धन्यवाद यह सवाल कुछ वैसा ही है जैसे कि यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो हमें देखने के लिए मिलती है की 2050 में या 2070 में हमारी दुनिया कैसी होगी और यहां पर क्या-क्या बदलाव होंगे

Image Source Google 👆👆👆

और यूट्यूब की वीडियो में दिखाए गए सभी चीजें एक अनुमान और संभावनाएं होती हैं जरूरी नहीं कि वह चीज बिल्कुल सही साबित हो जाएगी हो सकता है कि जितना उन्होंने आकलन किया उससे कुछ कम या ज्यादा या उतना ही हो मतलब कुछ भी हो सकता है।

जैसे कि इनका सवाल है कि तकनीकी विकास के युग में स्मार्टफोन के विकास में अगला कदम क्या होगा तो चलिए जो हमने अभी तक बदलाव देखे हैं पिछले 20 सालों में उसी के हिसाब से आने वाले 20 सालों का आकलन करेंगे कि क्या क्या संभावनाएं हो सकती है आने वाले फोन में अगर आप में से कोई व्यक्ति कुछ और भी बात रखना चाहता है तो नीचे कमेंट में बता सकता है मैं अपनी जानकारी के अनुसार अपनी बात रखने जा रहा हूं

👇👇👇 चलिए शुरू करते है👇👇👇👇

आने वाले स्मार्टफोन में बहुत सी बीमारियों को पता करने के लिए उसे और भी एडवांस बनाया जा रहा है एक न्यूज़ पेपर में तो मैंने यहां तक पढ़ा था कि अगर आपका कोई अंग कैंसर से पीड़ित है तो आने वाले समय में मोबाइल की एक खास लेजर लाइट से हम डैमेज अंगों को जान सकते हैं कि कितने हद तक हमारे अंग डैमेज हैं और कौन-कौन से अंग इससे प्रभावित हुए हैं इसके अलावा आपके हृदय की गति पल्स की गति त्वचा रोग से संबंधित अन्य बीमारियां इन सारी चीजों को बताने की क्षमता हमारे samartphone होगी।

Image Source Google 👆👆👆

उसके बाद जैसे पहले के फोन काफी मोटे होते थे और फंक्शन बहुत लिमिटेड होते थे धीरे-धीरे फोन हल्के पतले और खास तकनीकी से लैस आ रहे हैं शुरुआत में 900 MAH se शुरू हुई मोबाइल की बैटरी आज 6000 से 7000 MAH तक पहुंच चुकी है। आने वाले समय में यह 10000 से 12000 एमएएच तक भी चला जाएगा इसमें कोई शक नहीं है या फिर इसके जगह कुछ और एडवांस टेक्नोलॉजी आ जाए कि हमारी बैटरी कुछ इस प्रकार से हो कि बहुत ज्यादा बैकअप देने लग जाए एक बार चार्ज करने में 20 से 30 दिन चलने लग जाए। या वायरलेस पावर ट्रांसफर हो ऐसा भी हो सकता है।

Image Source Google 👆👆👆

चार्जिंग की बात करें तो पहले फोन 3 घंटे 4 घंटे 5 घंटे का समय लेते थे आज वही 20 मिनट 25 मिनट पर मोबाइल चार्ज हो रहे हैं वायरलेस चार्जिंग पर भी दिया जा रहा है और धीरे-धीरे इसे और फास्ट कर दिया जाएगा शायद आने वाले 20 सालों में 2 से 3 मिनट में हमारे मोबाइल वायरलेस चार्जिंग से चार्ज हो जाएंगे। या फिर चलते फिरते ही चार्ज हो जाए


इन्हे भी देखें।👇👇👇👇👇👇

Instagram से पैसे कैसे कमाए

सिर्फ एक Apps से Mobile Hack जाने कैसे

How To Hack Android Mobile 2020 | हिन्दी में

Cyber Crime' And Bank Hacking और बचने के उपाय।

Spy Apps से Mobile Hack और App Hide कैसे पता लगाए

YouTube Vs Blogging

App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।

American F22 Raptert फाइटर जैट

PhonePay Support And Helpline Number | PhonePay Complain Kaise Kare -

Phone Pay Froud Se कैसे बचे Wrong Payment कैसे Refund करवाए


मोबाइल की मजबूती और वाटरप्रूफ बनाने को लेकर भी होड़ है बहुत से समाचार पत्रों या ऐड में आपने फोल्डिंग डिवाइस का नाम सुना होगा और कुछ तो इतने मजबूत है कि गाड़ी के नीचे लगाने पर भी नहीं टूटते हैं तो आने वाला 20 साल मोबाइल तकनीकी के लिए बहुत समय होगा उस हद तक शायद सभी मोबाइल फोन वाटरप्रूफ हो जाए उसके साथ साथ ऐसा भी हो सकता है कि छोटे से छोटे डिवाइस में मोबाइल आने लग जाए जैसे की घड़ियों में आ रहा है उस समय अंगूठी में आने लग जाए छोटे से छोटे डिवाइस में मोबाइल फोन आ जाए और इतना पतला हो जाए कि आप एक हैंड बैंड की तरह उसे अपने कलाई में भी लगा सकते हैं और यह सारी खबरे आज भी देखने को मिलते हैं आप उसे रोल बनाकर एक पेपर की तरह कहीं भी रख सकते हैं अपने हैंड में लगा सकते हैं।

Image Source Google 👆👆👆

कैमरे और फंक्शन की बात करें तो 128 मेगापिक्सल का कैमरा देख ही लिया होगा आपने वह अलग बात है कि कैमरे का 12mp और मोबाइल का 108mp बराबर हो जाता है लेकिन फिर भी आने वाले 20 सालों में कैमरे की क्वालिटी को बहुत ज्यादा इंप्रूव किया जाएगा यह बढ़कर 500 या 1000 MP या उससे ज्यादा हो । आंखों देखी पिक्चर को क्लिक कर सकतेे हैं सकते हैं जिसमें बहुत ज्यादा जूम होगा हो सकता है कि मोबाइल फोन एक टेलिस्कोप की तरह भी काम करने लग जाए

Image Source Google 👆👆👆

आज भी हमारे स्मार्टफोंस में इतने फंक्शंस दिए जाते हैं की कंप्यूटर के लगभग लगभग बहुत सारे काम हम अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं और आने वाले समय में शायद ही कोई ऐसा काम होगा जो हम अपने मोबाइल से ऑपरेट ना कर पाए क्योंकि जैसा कि आपने सुना ही होगा 5G आने वाली है और उसके सिग्नल इतने फास्ट और इतने मजबूत होंगे कि आप एक कार तक को ऑपरेट कर सकते हैं तो आने वाले 20 सालों में शायद हम 7 8 या 10G चला रहे होंगे जो कि बहुत ज्यादा फास्ट होगा और उसके मुताबिक हम एक मोबाइल से बड़ी से बड़ी चीजों को ऑपरेट कर सकते हैं यहां तक की अंतरिक्ष में उड़ने वाली हवा में चलने वाली कोई गाड़ी प्लेन या ऐसी बहुत सी चीजें हो सकती है।

Image Source Google 👆👆👆

इसके अलावा और भी बहुत सारे बदलाव हमें देखने को मिल सकते हैं। आज भी मोबाइल फोन में कई तरह के सेंसर हमें दिए जाते हैं आने वाले 20 सालों में ऐसे भी सेंसर मोबाइल में आ सकते हैं जो आपके फेस को पढ़कर आपकी भावनाओं को भी रीड कर सकें मेरा कहने का सीधा मतलब है जैसे एक मनोवैज्ञानिक आपके इमोशंस को रीड करता है आपकी त्वचा को आपको या आपकी हरकत को आपके चेहरे के हाव भाव को देखकर आपके अंदर चल रही बातों का पता लगा सकता है तो यह मुमकिन है कि एक मोबाइल फोन का कैमरा आपके मोशन को पकड़ सके आपके चेहरे के हाव-भाव को देखकर बहुत सारी चीजें बता सके ऐप के माध्यम से जब हस्तरेखा विज्ञान पढ़ा जा सकता है तो एक मनोवैज्ञानिक की तरह आपके चेहरे को रीड करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा और आने वाला 20 साल एक बहुत बड़ा समय है स्मार्टफोन में क्रांति लाने के लिए।

Image Source Google 👆👆👆

तुझे मेरे खुद के विचार है और मेरी तरफ से देखी सुनी पड़ी हुई संभावनाएं है कि आने वाले 20 सालों में फोन में क्या क्या बदलाव हो सकते हैं अगर आप में से किसी अन्य व्यक्ति को कोई और बात भी पता है जो हमें जान नहीं चाहिए तो निसंकोच कमेंट बॉक्स में बताने का कष्ट करें सवाल पूछने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

 अगर आप Quora App यूज करते है तो ऐसी ही अन्य जानकारियां पढ़ने के लिए मुझे Follow करे।और इस ग्रुप में शामिल होकर अपना योगदान दे।

इंटरनेट मोबाइल And Technology Info का आइकॉन

अगर आपको यह जवाब थोड़ा भी पसंद आया तो Share करना ना भूले  मिलते हैं अगली जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद

मंगलवार, 8 जून 2021

Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh

Rakesh Prajapati

 Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh


Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh


Instagram Account कैसे मिटाए Mobile से


Hello Friends अगर आप भी Instagram का use करते है तो आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की आखिर कैसे मैं भी अपने Follower को और बढ़ा लू। कुछ ऐसा 1000, 10000, 50000 या लाखो में लेकिन कैसे 🤔?

कई लोगो के Instagram Account पर आपने लाखो Follower देखे होंगे। लेकिन आपको बता दे। की उनमें से कई लोग तो फेमस होते है। और कुछ लगातार अपने account पर कुछ post करते रहते है। जिससे की उनकी Post Viral होने पर भी उन्हें Follower मिलते रहते है। अब बात करते है उनकी जो कोई Content नहीं  बनाते हैं और फेमस भी नहीं है तो ऐसे व्यक्ति अपने Instagram अकाउंट पर कैसे Followers बढ़ा सकते हैं तो यह Post उन्हीं के लिए है तो चलिए शुरू करते हैं।


Mi Power Bank 3i 20000mAh | 18W Fast PD Charging | Input- Type C and Micro USB




SanDisk Ultra Dual 64GB USB 3.0 OTG Pen Drive (Gold)




Instagram Me Followers Kaise Badhaye Technical Rakesh


वैसे तो आपको Youtube पर ऐसे कई Video मिल जाएंगे जहां पर आपको Real Followers बढ़ाने के tips बताए जाते हैं। लेकिन उसमे से कुछ ही तरीके usefull होते है। कही कही पर आप को Payment देना पड़ता है। और कहीं क्या होता है कि बाद में आपके Follower कम हो जाते हैं। लेकिन आज की ये post सबसे अलग है आज की इस Post को पढ़ने के बाद आप बिल्कुल आसानी से अपने Instagram पर Followers बढ़ा सकते हैं। और वह भी बिल्कुल Free में इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। और ना आपके Follower बाद में कम होंगे।

Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh


आगे बढ़ने से पहले आप मेरा खुद का Instagram Account देख सकते है। और ये मैंने सिर्फ 2  दिनों में ही किया है। आप रोज थोड़ा थोड़ा Followers बढ़ा सकते है। कई तरह की Trick में मुझे यह तरीका सबसे अच्छा लगा।अगली एक पोस्ट लाने वाला हु जिसमे एक नए तरीके के बारे में आपको बताऊंगा

Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh


अब जैसे जैसे इस post में मैं आपको बताता जाऊंगा आप वैसा ही Step Follow करे नीचे दिए गए Link से इस Application को Download करे जिसका नाम है TopFollow 👇👇👇👇


TopFollow Apk. Download


Application को Download करने के बाद उसे open करे आपके सामने कुछ ऐसा Interface आएगा नीचे Image में देखे उसके बाद आप वहा पर एक दूसरा Instagram Account का आईडी बनाकर Login करे। अगर आपके पास पहले से कोई अतरिक्त आईडी है तो उसे loging करे।


Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh




आप New Mob No या फिर New Gmail ID से Instagram Account बना सकते है। अगर आपको बनाना नहीं आता तो निचे कमेंट करे मैं आपकी help करूंगा। अगर आपको Tempriory Gmail  से Instagram Account बनाना नहीं आता तो मै बाद में इसके ऊपर भी एक post लाऊंगा

Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh


पहले तो ये जानिए की नया Account क्यों लॉगिन करना है। जब हम वहा पर जिस Account से लॉगिन करते है तो हमे अपने Real Account के Followers  बढ़ाने के लिए TopFollow App में Coins बनाने पड़ते है। आप जब app को रोज open करेंगे तो आपको रोज कुछ coin मिल जाते है। और आप खरीदना चाहे तो खरीद सकते है। लेकिन मैं आपको यहा पर free तरीका बताऊंगा आप जब instagram के आईडी Password डालकर लॉगिन हो जाते है। तब आपके सामने कुछ ऐसा Page आएगा वहा आप start पर क्लिक कर दे। नीचे image देखे

Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh


Start करने के बाद ऑटोमेटिक आपका वह account कुछ लोगो को Follow करेगा जिसके बदले में आपको per mamber 4 Coin मिलते है। और ऐसा करने की एक लिमिट है। आप एक आईडी से Follow Like Start करके 1000-1200 coin के आसपास बना सकते है। उसके बाद आपके पास जितने coins हो गए इनसे real Account में Followers बढ़ा सकते है। 8 coin में आपको एक follower और 4 coin में एक लाइक मिलता है। आप नीचे Follow Options पर जाए @username अपना Instagram Username डाले और जितने Followers आपको चाहिए उस पर क्लिक करे। नीचे Image देखे।


Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh



How To Increase Instagram Followers
Video Dekhe 👇👇👇

https://youtu.be/fDViHaYSZpQ


अब इतना सब कुछ पढ़ने और देखने के बाद आपको लगभग सब कुछ समझ आ गया होगा आपने new Account से जिसको Follow किया उन्हे Unfollow कर सकते है। जब आपकी एक आईडी से लिमिट पूरी हो जाए तो क्या करे। ऐसे में आप fake Gmail से दूसरा account created कर सकते है। या किसी दुसरे के Account से टॉपफोलो App login करे और same प्रोसेस से अपना Coin जमा करे और फिर अपने Real Account में Followers बढ़ाए अगर आपको कही समझ नही आता है। तो निचे Comment करे।


Instagram Account कैसे मिटाए Mobile से


आशा करता हूं ये जानकारी आपके लिए काफी usefull रही होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तो में भी शेयर करे ऐसी ही नई और Intresting जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ मिलते है एक नए जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिन्द

बुधवार, 2 जून 2021

Dark Web क्या है। Internet की दुनिया का काला सच Technical Rakesh

Rakesh Prajapati
 Dark Web क्या है। Internet की दुनिया का काला सच Technical Rakesh


क्या आप जानते हैं कि internet दुनिया का एक बड़ा हिस्सा डार्क वेब में समाहित है एक तरह से हम जितना इंटरनेट यूज करते हैं पूरे इंटरनेट की दुनिया का सिर्फ 4% है इंटरनेट के सदुपयोग और दुरुपयोग की बहस में हमेशा dark web चर्चा का विषय रहा है। आए दिन जब हैकरों द्वारा वेबसाइटों के डेटा को हैक कर लिया जाता है


Dark Web क्या है। Internet की दुनिया का काला सच Technical Rakesh

आखिर Dark Web क्या है?

Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें हैं जो कि आमतौर पर प्रयोग किये जाने वाले प्लेटफॉर्म गूगल, बिंग और याहू जैसे सर्च इंजनों और सामान्य ब्राउज़िंग के दायरे से परे होती हैं। इन्हें Dark Net या डीप नेट कहा जाता है।

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 देश में सभी प्रकार के प्रचलित Cyber Crime को संबोधित करने के लिये वैधानिक रूपरेखा प्रदान करता है। और ऐसे Crime होने पर नोटिस में आने पर एजेंसियाँ इस कानून के अनुसार ही उचित कार्रवाइयाँ करती हैं।

सामान्य Website के उलट ये एक ऐसा network होता है जिस तक कुछ लोगों के चुनिंदा समूहों की पहुँच होती है और इस network तक खास ऑथराइज़ेशन प्रक्रिया, सॉफ्टवेयर तथा कन्फिग्यूरेशन के द्वारा ही पहुँचा जा सकता है। 

Dark Web क्या है। Internet की दुनिया का काला सच Technical Rakesh

आप में से कई लोगो ने Tor Browser द ऑनियन राउटर का नाम सुना होगा जो कि Dark Net के लिए use होता है आपको लगता होगा कि इसका उपयोग करना अवैध है तो इसका जवाब ना है।  गुमनाम होना अवैध नहीं है, और टोर के कई वैध उपयोग हैं।  गोपनीयता और मुक्त भाषण की रक्षा के लिए Dark Web अपने आप में एक शक्तिशाली उपकरण है।  टोर प्रोजेक्ट के अनुसार, दुनिया में कहीं भी न तो Network और न ही ब्राउज़र अवैध है, और टोर का उपयोग करना कोई आपराधिक कृत्य नहीं है। 



एक्सेस (Access) के अनुसार internet को निम्नलिखित तीन भागों में बाँटा जाता है-


1. सरफेस वेब (Surface Web)

यह इंटरनेट का वह भाग है जिसका उपयोग हम आमतौर पर दिन-प्रतिदिन के कार्यों में प्रयोग करते हैं।

जैसे कि यदि आप गूगल या याहू पर कुछ भी Search करते हैं तो हमें Search Results प्राप्त होते हैं। और इसके लिये किसी खास अनुमति की जरूरत नहीं होती।

ऐसी Website को सर्च इंजन द्वारा इंडेक्सिंग की जाती है।इसलिये हम इन तक इन सर्च इंजनों के माध्यम से पहुँच जाते सकता है।

अगर आप में से कोई Blogger हैं या कोई वेबसाइट इस्तेमाल करते है। तो उन्हे यह बात पता होगी।


2. डीप वेब (Deep Web)

आप इन तक सिर्फ Search इंजन के Search Results की सहायता से नहीं पहुच सकते है।

Deep Web के किसी भी डॉक्यूमेंट तक पहुँचने के लिये उसके URL एड्रेस पर जाकर login करना होगा, जिसके लिये आपको password और user name का प्रयोग करना होगा।

जैसे-Gmail account, blogging, goverment Website, Academy Database, sciences research center आदि ऐसी ही website होती हैं  किंतु इन तक पहुँच के लिये Admin की permission की आवश्यकता होती है। google या किसी अन्य ब्राउजर में हम जब भी कुछ सर्च करते हैं तो हमें तुरंत हजारों results मिल जाते हैं। हालांकि, यह पूरे इंटरनेट का सिर्फ 4 पर्सेंट हिस्सा है, जो 96 पर्सेंट सर्च रिजल्ट में नहीं दिखता है, वह deep web होता है। 


3. डार्क वेब (Dark Web)

Dark Web अथवा Dark Net Internet का वह भाग है जिसे आमतौर पर उपयोग किये जाने वाले सर्च इंजन Google Bing Yahoo से एक्सेस नहीं किया जा सकता।

इसका use मानव तस्करी, मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, हथियारों की तस्करी जैसी तमाम अवैध गतिविधियों में किया जाता है। जिनको पकड़ना भी काफी मुश्किल होता है। और ये बहुत बड़े पैमाने पर होता है।


Dark Web क्या है। Internet की दुनिया का काला सच Technical Rakesh


Report of Narcotics control Bureau 

Narcotics control Bureau के रिकॉर्ड के अनुसार, 2015 से 2017 की अवधि में विभिन्न दवा कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा चार मामले दर्ज किये गए थे जिनमें नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की बिक्री तथा खरीद के लिये ‘dark net’ का use किया गया था। 


Internet की अंधेरी दुनिया कहे जाने वाले इस dark Web पर बहुत सारी indian बैंकों के लगभग 13 लाख डेबिट , क्रेडिट कार्ड का डेटा बेचा जा रहा है। इससे cyber क्रिमिनल्स लगभग 130 मिलियन डॉलर, यानी कि करीब 920 करोड़ रुपये तक का नुकसान पहुंचा सकते हैं। ZDNet के मुताबिक, इन कार्ड के डीटेल्स डार्क वेब की सबसे पुरानी कार्ड्स की दुकान जोकर स्टैश पर उपलब्ध है। प्रत्येक कार्ड का डेटा 100 डॉलर, यानी लगभग 7000 रुपये में बेचा जा रहा है। सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने इसे हाल के वर्षों में सबसे बड़े कार्ड डंप (कार्ड डीटेल चोरी) में से एक करार दिया था वेब की साइट्स को Tor एन्क्रिप्शन tool की सहायता से छुपा दिया जाता है जिससे इन तक सामान्य सर्च इंजन से नहीं पहुँचा जा सकता।

यह तक पहुँच के लिये विशेष ब्राउज़र टॉर TOR जिसके लिए (The Onion Router) शब्द का भी प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसमें एकल असुरक्षित सर्वर के विपरीत नोड्स के एक network का उपयोग करते हुए परत-दर-परत data encryption होता है। जैसे इस Tor का निशान प्याज है जिसमे कई परत होते है इसके प्रयोगकर्त्ताओं की गोपनीयता बनी रहती है।

Dark Web क्या है। Internet की दुनिया का काला सच Technical Rakesh





क्या आप जानते है। समग्र इंटरनेट का 96% भाग Dark Web से बना है, जबकि Surface Web केवल 4% है।

Silk Road Marketplace नाम कि एक Website जोकी  डार्क नेटवर्क का एक प्रसिद्ध उदाहरण है जिस पर हथियारों, मानव तस्करी, सहित कई प्रकार की अवैध वस्तुओं की खरीद और बिक्री की जाती थी। ये सब बड़े पैमाने पर होता है। आपने सुना होगा कि आए दिन बच्चे गायब हो जाते है। उनमें से कई बच्चों को अगुवा कर लिया जाता है। लापता बच्चे लापता ही रह जाते है साल 2020 में अब तक लापता हुए 3507 जिनके पुलिस केस होते है। इनके तो रिकॉर्ड भी है जिनका कोई केस नहीं होता उनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं होता ऐसे ही ना जाने कितने बच्चे आए दिन किडनैप हो जाते है।


तो ये रही dark Web से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी थोड़े शब्दो मे हर महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे आगे भी शेयर करे 👍👍

मिलते है एक नई जानकारी के साथ तब तक जय हिन्द