सोमवार, 14 जून 2021

तकनीकी विकास के Future में Smartphone विकास का अगला कदम क्या होगा? Technical Rakesh

Aane wale 20 salo mein mobile se aapki bimariyon Tak ka pata lagaya jaega jismein cancer Jaisi bhayanak bimari bhi Shamil Hai. Aur bhi bahut kuch

 तकनीकी विकास के Future में Smartphone विकास का अगला कदम क्या होगा? Technical Rakesh


आपने इस पोस्ट का टाइटल देख ही लिया होगा जरूरी नहीं कि यहां पर लिखी हुई सारी बातें सच हो यह पोस्ट इसलिए लिखी जा रही है कि Quora प्लेटफार्म पर किसी व्यक्ति ने यह सवाल पूछा था। सवाल पूछने के लिए उनका धन्यवाद यह सवाल कुछ वैसा ही है जैसे कि यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो हमें देखने के लिए मिलती है की 2050 में या 2070 में हमारी दुनिया कैसी होगी और यहां पर क्या-क्या बदलाव होंगे

Image Source Google 👆👆👆

और यूट्यूब की वीडियो में दिखाए गए सभी चीजें एक अनुमान और संभावनाएं होती हैं जरूरी नहीं कि वह चीज बिल्कुल सही साबित हो जाएगी हो सकता है कि जितना उन्होंने आकलन किया उससे कुछ कम या ज्यादा या उतना ही हो मतलब कुछ भी हो सकता है।

जैसे कि इनका सवाल है कि तकनीकी विकास के युग में स्मार्टफोन के विकास में अगला कदम क्या होगा तो चलिए जो हमने अभी तक बदलाव देखे हैं पिछले 20 सालों में उसी के हिसाब से आने वाले 20 सालों का आकलन करेंगे कि क्या क्या संभावनाएं हो सकती है आने वाले फोन में अगर आप में से कोई व्यक्ति कुछ और भी बात रखना चाहता है तो नीचे कमेंट में बता सकता है मैं अपनी जानकारी के अनुसार अपनी बात रखने जा रहा हूं

👇👇👇 चलिए शुरू करते है👇👇👇👇

आने वाले स्मार्टफोन में बहुत सी बीमारियों को पता करने के लिए उसे और भी एडवांस बनाया जा रहा है एक न्यूज़ पेपर में तो मैंने यहां तक पढ़ा था कि अगर आपका कोई अंग कैंसर से पीड़ित है तो आने वाले समय में मोबाइल की एक खास लेजर लाइट से हम डैमेज अंगों को जान सकते हैं कि कितने हद तक हमारे अंग डैमेज हैं और कौन-कौन से अंग इससे प्रभावित हुए हैं इसके अलावा आपके हृदय की गति पल्स की गति त्वचा रोग से संबंधित अन्य बीमारियां इन सारी चीजों को बताने की क्षमता हमारे samartphone होगी।

Image Source Google 👆👆👆

उसके बाद जैसे पहले के फोन काफी मोटे होते थे और फंक्शन बहुत लिमिटेड होते थे धीरे-धीरे फोन हल्के पतले और खास तकनीकी से लैस आ रहे हैं शुरुआत में 900 MAH se शुरू हुई मोबाइल की बैटरी आज 6000 से 7000 MAH तक पहुंच चुकी है। आने वाले समय में यह 10000 से 12000 एमएएच तक भी चला जाएगा इसमें कोई शक नहीं है या फिर इसके जगह कुछ और एडवांस टेक्नोलॉजी आ जाए कि हमारी बैटरी कुछ इस प्रकार से हो कि बहुत ज्यादा बैकअप देने लग जाए एक बार चार्ज करने में 20 से 30 दिन चलने लग जाए। या वायरलेस पावर ट्रांसफर हो ऐसा भी हो सकता है।

Image Source Google 👆👆👆

चार्जिंग की बात करें तो पहले फोन 3 घंटे 4 घंटे 5 घंटे का समय लेते थे आज वही 20 मिनट 25 मिनट पर मोबाइल चार्ज हो रहे हैं वायरलेस चार्जिंग पर भी दिया जा रहा है और धीरे-धीरे इसे और फास्ट कर दिया जाएगा शायद आने वाले 20 सालों में 2 से 3 मिनट में हमारे मोबाइल वायरलेस चार्जिंग से चार्ज हो जाएंगे। या फिर चलते फिरते ही चार्ज हो जाए


इन्हे भी देखें।👇👇👇👇👇👇

Instagram से पैसे कैसे कमाए

सिर्फ एक Apps से Mobile Hack जाने कैसे

How To Hack Android Mobile 2020 | हिन्दी में

Cyber Crime' And Bank Hacking और बचने के उपाय।

Spy Apps से Mobile Hack और App Hide कैसे पता लगाए

YouTube Vs Blogging

App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।

American F22 Raptert फाइटर जैट

PhonePay Support And Helpline Number | PhonePay Complain Kaise Kare -

Phone Pay Froud Se कैसे बचे Wrong Payment कैसे Refund करवाए


मोबाइल की मजबूती और वाटरप्रूफ बनाने को लेकर भी होड़ है बहुत से समाचार पत्रों या ऐड में आपने फोल्डिंग डिवाइस का नाम सुना होगा और कुछ तो इतने मजबूत है कि गाड़ी के नीचे लगाने पर भी नहीं टूटते हैं तो आने वाला 20 साल मोबाइल तकनीकी के लिए बहुत समय होगा उस हद तक शायद सभी मोबाइल फोन वाटरप्रूफ हो जाए उसके साथ साथ ऐसा भी हो सकता है कि छोटे से छोटे डिवाइस में मोबाइल आने लग जाए जैसे की घड़ियों में आ रहा है उस समय अंगूठी में आने लग जाए छोटे से छोटे डिवाइस में मोबाइल फोन आ जाए और इतना पतला हो जाए कि आप एक हैंड बैंड की तरह उसे अपने कलाई में भी लगा सकते हैं और यह सारी खबरे आज भी देखने को मिलते हैं आप उसे रोल बनाकर एक पेपर की तरह कहीं भी रख सकते हैं अपने हैंड में लगा सकते हैं।

Image Source Google 👆👆👆

कैमरे और फंक्शन की बात करें तो 128 मेगापिक्सल का कैमरा देख ही लिया होगा आपने वह अलग बात है कि कैमरे का 12mp और मोबाइल का 108mp बराबर हो जाता है लेकिन फिर भी आने वाले 20 सालों में कैमरे की क्वालिटी को बहुत ज्यादा इंप्रूव किया जाएगा यह बढ़कर 500 या 1000 MP या उससे ज्यादा हो । आंखों देखी पिक्चर को क्लिक कर सकतेे हैं सकते हैं जिसमें बहुत ज्यादा जूम होगा हो सकता है कि मोबाइल फोन एक टेलिस्कोप की तरह भी काम करने लग जाए

Image Source Google 👆👆👆

आज भी हमारे स्मार्टफोंस में इतने फंक्शंस दिए जाते हैं की कंप्यूटर के लगभग लगभग बहुत सारे काम हम अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं और आने वाले समय में शायद ही कोई ऐसा काम होगा जो हम अपने मोबाइल से ऑपरेट ना कर पाए क्योंकि जैसा कि आपने सुना ही होगा 5G आने वाली है और उसके सिग्नल इतने फास्ट और इतने मजबूत होंगे कि आप एक कार तक को ऑपरेट कर सकते हैं तो आने वाले 20 सालों में शायद हम 7 8 या 10G चला रहे होंगे जो कि बहुत ज्यादा फास्ट होगा और उसके मुताबिक हम एक मोबाइल से बड़ी से बड़ी चीजों को ऑपरेट कर सकते हैं यहां तक की अंतरिक्ष में उड़ने वाली हवा में चलने वाली कोई गाड़ी प्लेन या ऐसी बहुत सी चीजें हो सकती है।

Image Source Google 👆👆👆

इसके अलावा और भी बहुत सारे बदलाव हमें देखने को मिल सकते हैं। आज भी मोबाइल फोन में कई तरह के सेंसर हमें दिए जाते हैं आने वाले 20 सालों में ऐसे भी सेंसर मोबाइल में आ सकते हैं जो आपके फेस को पढ़कर आपकी भावनाओं को भी रीड कर सकें मेरा कहने का सीधा मतलब है जैसे एक मनोवैज्ञानिक आपके इमोशंस को रीड करता है आपकी त्वचा को आपको या आपकी हरकत को आपके चेहरे के हाव भाव को देखकर आपके अंदर चल रही बातों का पता लगा सकता है तो यह मुमकिन है कि एक मोबाइल फोन का कैमरा आपके मोशन को पकड़ सके आपके चेहरे के हाव-भाव को देखकर बहुत सारी चीजें बता सके ऐप के माध्यम से जब हस्तरेखा विज्ञान पढ़ा जा सकता है तो एक मनोवैज्ञानिक की तरह आपके चेहरे को रीड करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा और आने वाला 20 साल एक बहुत बड़ा समय है स्मार्टफोन में क्रांति लाने के लिए।

Image Source Google 👆👆👆

तुझे मेरे खुद के विचार है और मेरी तरफ से देखी सुनी पड़ी हुई संभावनाएं है कि आने वाले 20 सालों में फोन में क्या क्या बदलाव हो सकते हैं अगर आप में से किसी अन्य व्यक्ति को कोई और बात भी पता है जो हमें जान नहीं चाहिए तो निसंकोच कमेंट बॉक्स में बताने का कष्ट करें सवाल पूछने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

 अगर आप Quora App यूज करते है तो ऐसी ही अन्य जानकारियां पढ़ने के लिए मुझे Follow करे।और इस ग्रुप में शामिल होकर अपना योगदान दे।

इंटरनेट मोबाइल And Technology Info का आइकॉन

अगर आपको यह जवाब थोड़ा भी पसंद आया तो Share करना ना भूले  मिलते हैं अगली जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद

Rakesh Prajapati

Author & Editor

My Name is Rakesh Prajapati. And I Serve In ITBP. I Bring Some New And Necessary Posts For You.

1 टिप्पणियाँ: