Instagram Me Followers Kaise Badhaye | How To Increase Instagram Followers In Hindi By Technical Rakesh
Instagram Account कैसे मिटाए Mobile से
Hello Friends अगर आप भी Instagram का use करते है तो आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की आखिर कैसे मैं भी अपने Follower को और बढ़ा लू। कुछ ऐसा 1000, 10000, 50000 या लाखो में लेकिन कैसे 🤔?
कई लोगो के Instagram Account पर आपने लाखो Follower देखे होंगे। लेकिन आपको बता दे। की उनमें से कई लोग तो फेमस होते है। और कुछ लगातार अपने account पर कुछ post करते रहते है। जिससे की उनकी Post Viral होने पर भी उन्हें Follower मिलते रहते है। अब बात करते है उनकी जो कोई Content नहीं बनाते हैं और फेमस भी नहीं है तो ऐसे व्यक्ति अपने Instagram अकाउंट पर कैसे Followers बढ़ा सकते हैं तो यह Post उन्हीं के लिए है तो चलिए शुरू करते हैं।
Mi Power Bank 3i 20000mAh | 18W Fast PD Charging | Input- Type C and Micro USB
SanDisk Ultra Dual 64GB USB 3.0 OTG Pen Drive (Gold)
Instagram Me Followers Kaise Badhaye Technical Rakesh
वैसे तो आपको Youtube पर ऐसे कई Video मिल जाएंगे जहां पर आपको Real Followers बढ़ाने के tips बताए जाते हैं। लेकिन उसमे से कुछ ही तरीके usefull होते है। कही कही पर आप को Payment देना पड़ता है। और कहीं क्या होता है कि बाद में आपके Follower कम हो जाते हैं। लेकिन आज की ये post सबसे अलग है आज की इस Post को पढ़ने के बाद आप बिल्कुल आसानी से अपने Instagram पर Followers बढ़ा सकते हैं। और वह भी बिल्कुल Free में इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। और ना आपके Follower बाद में कम होंगे।
आगे बढ़ने से पहले आप मेरा खुद का Instagram Account देख सकते है। और ये मैंने सिर्फ 2 दिनों में ही किया है। आप रोज थोड़ा थोड़ा Followers बढ़ा सकते है। कई तरह की Trick में मुझे यह तरीका सबसे अच्छा लगा।अगली एक पोस्ट लाने वाला हु जिसमे एक नए तरीके के बारे में आपको बताऊंगा
अब जैसे जैसे इस post में मैं आपको बताता जाऊंगा आप वैसा ही Step Follow करे नीचे दिए गए Link से इस Application को Download करे जिसका नाम है TopFollow 👇👇👇👇
TopFollow Apk. Download
Application को Download करने के बाद उसे open करे आपके सामने कुछ ऐसा Interface आएगा नीचे Image में देखे उसके बाद आप वहा पर एक दूसरा Instagram Account का आईडी बनाकर Login करे। अगर आपके पास पहले से कोई अतरिक्त आईडी है तो उसे loging करे।
आप New Mob No या फिर New Gmail ID से Instagram Account बना सकते है। अगर आपको बनाना नहीं आता तो निचे कमेंट करे मैं आपकी help करूंगा। अगर आपको Tempriory Gmail से Instagram Account बनाना नहीं आता तो मै बाद में इसके ऊपर भी एक post लाऊंगा
पहले तो ये जानिए की नया Account क्यों लॉगिन करना है। जब हम वहा पर जिस Account से लॉगिन करते है तो हमे अपने Real Account के Followers बढ़ाने के लिए TopFollow App में Coins बनाने पड़ते है। आप जब app को रोज open करेंगे तो आपको रोज कुछ coin मिल जाते है। और आप खरीदना चाहे तो खरीद सकते है। लेकिन मैं आपको यहा पर free तरीका बताऊंगा आप जब instagram के आईडी Password डालकर लॉगिन हो जाते है। तब आपके सामने कुछ ऐसा Page आएगा वहा आप start पर क्लिक कर दे। नीचे image देखे।
Start करने के बाद ऑटोमेटिक आपका वह account कुछ लोगो को Follow करेगा जिसके बदले में आपको per mamber 4 Coin मिलते है। और ऐसा करने की एक लिमिट है। आप एक आईडी से Follow Like Start करके 1000-1200 coin के आसपास बना सकते है। उसके बाद आपके पास जितने coins हो गए इनसे real Account में Followers बढ़ा सकते है। 8 coin में आपको एक follower और 4 coin में एक लाइक मिलता है। आप नीचे Follow Options पर जाए @username अपना Instagram Username डाले और जितने Followers आपको चाहिए उस पर क्लिक करे। नीचे Image देखे।
https://youtu.be/fDViHaYSZpQ
अब इतना सब कुछ पढ़ने और देखने के बाद आपको लगभग सब कुछ समझ आ गया होगा आपने new Account से जिसको Follow किया उन्हे Unfollow कर सकते है। जब आपकी एक आईडी से लिमिट पूरी हो जाए तो क्या करे। ऐसे में आप fake Gmail से दूसरा account created कर सकते है। या किसी दुसरे के Account से टॉपफोलो App login करे और same प्रोसेस से अपना Coin जमा करे और फिर अपने Real Account में Followers बढ़ाए अगर आपको कही समझ नही आता है। तो निचे Comment करे।
Instagram Account कैसे मिटाए Mobile से
आशा करता हूं ये जानकारी आपके लिए काफी usefull रही होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तो में भी शेयर करे ऐसी ही नई और Intresting जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ मिलते है एक नए जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिन्द
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें