e-RUPI: क्या है | E-RUPI Payment Service | ई-रुपी काम कैसे करता है। Rakesh Prajapati
आप सभी लोगों ने हाल ही में एक पेमेंट मेथड का नाम सुना होगा जिसका नाम है E-RUPI आपने इससे पहले UPI का नाम सुना होगा ठीक उसी तरह है E-RUPI तो आज इस पोस्ट में जानेंगे कि E-RUPI कैसे काम करता है। इसके क्या फायदे हैं।और E-RUPI कब शुरू हुआ और हमें अपने भारत देश में E-RUPI को लॉन्च करने की जरूरत क्यों पड़ी तो चलिए उससे पहले जान लेते हैं। कुछ जरूरी जानकारियां फिर उसके बाद जानेंगे E-RUPI क्या है और यह कैसे काम करता है।
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए, PM नरेंद्र मोदी जी ने 2 अगस्त 2021 को ई-वाउचर-आधारित डिजिटल भुगतान समाधान e-Rupi लॉन्च किया था. यह एक प्रीपेड ई-वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ही यह वाउचर आधारित भुगतान प्रणाली lunch की है. वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से इसे विकसित किया गया है.
आप सभी लोग अपने Mobile में Google Pay , PhonePay भीम एप्स paytm इत्यादि कई ऐसे Payment हेतु प्लेटफार्म है। जिनका प्रयोग हम अपने पैसे को भेजने के लिए करते होंगे क्या आप जानते हैं। यह सभी App UPI के मैथड पर काम करते है। जिसका पूरा नाम है।
यूनिक पेमेंट इंटरफ़ेस जोकि 11 अप्रैल सन 2016 को शुरू हुआ था और इन 5 सालों में यह बहुत ज्यादा चलने वाला पेमेंट मेथड बन चुका है। लेकिन इसमें Froud के मामले भी बहुत ज्यादा देखे जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी के Phone पर google pay पर या paytm पर कोई न कोई किसी प्रकार से सेंध लगा लेता है। उसी से बचने और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए एक नया तरीका सोचा गया और E-RUPI बनाया गया जो कि UPI से थोड़ा हटके है। यह काफी Secure है।
यह एक QR Code या SMS स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जो लाभार्थियों के Mobile पर पहुंचाया जाता है. आपको बता दें कि E-RUPI के लिए किसी भी बैंक में आपका Account होना कोई जरूरी नहीं है। यानी की इसके इस्तेमाल के लिए आपको किसी भी प्रकार के Bank Account या Application की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते हैं कि E-RUPI काम कैसे करता है।
E-RUPI द्वारा Payment के लिए किसी को SMS. या QR के माध्यम से इसे भेजा जा सकता है। आपको बता दें कि NPCI नेशनल Payment कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जाता है। जो कि सभी तरह के Payment पर नजर रखता है। और NPCI के द्वारा संचालित किया जाता है। आखिर E-RUPI पेमेंट मेथड बाकी के मुक़ाबले इतना Secure क्यों है। चलिए जानते हैं।
इसके लिए लाभार्थी के पास bank account होना जरूरी नहीं है, जो दूसरे digital भुगतान माध्यमों की तुलना में इसका एक बेहद खास फीचर है. यह एक आसान, संपर्क रहित भुगतान पाने के लिए 2 phase प्रोसेस एनश्योर करता है, जिसमें अपना व्यक्तिगत डिटेल share करने की भी जरूरत नहीं होती है। और एक फायदा यह भी है कि e-rupi सामान्य mobile पर भी संचालित होता है। और इसका उपयोग वह लोग भी कर सकते है।जिनके पास samartphone नहीं है। या उन जगहों पर जहां internet कनेक्शन week है.
e-RUPI: क्या है | E-RUPI Payment Service | ई-रुपी काम कैसे करता है। Rakesh Prajapati
इसे एक उदाहरण से समझते है। मान लीजिए भारत सरकार ने सभी किसानों को 10000 रूपए मदद देने का फैसला किया है। जिसमें की Goverment के दिए हुए ₹10000 से आप खाद, दवाई, कीटनाशक, बीज यानी की खेती में संबंधित ही चीजें खरीद सकते हैं। अब Goverment सभी किसानों को 10000 का एक एक Voucher दे देगी। जिसकी कुल 3 कॉपियां होंगी
एक कॉपी किसान के पास होगा दूसरा NPCI के पास होगा और एक कॉपी खाद बीज दवाई विक्रेताओ के पास जहा से किसान को दवाई बीज उपलब्ध होगा और जब किसान खेती से सम्बन्धित सामान खाद बीज दवाई लेने जाएंगे और 10000 रूपये के Voucher Code को स्कैन कराएंगे तो वह ₹10000 सफलतापूर्वक भुगतान कर पाएंगे। बिना आपके बैंक अकांउट के उस QR के माध्यम से आपको मुफ्त में 10000 का खाद कीटनाशक बीज इत्यादि मिल जायेगा।
इसे वैसी digital मुद्रा नहीं मानना चाहिए जिसे लाने के लिए RBI सोच रही है. इसके बजाय e-rupi को एक व्यक्ति विशिष्ट (Individual specific) यहां तक कि उद्देश्य विशिष्ट (Purpose specific) Digital voucher है.
अब अगर आप यहां सोचते हैं कि हम इस Voucher का प्रयोग दुसरी जगह कर लेंगे तो आप ऐसा नहीं कर सकते। क्योंकि E-Rupi भुगतान Voucher के रूप में एक सिर्फ उन्ही जगह पर प्रयोग कर सकते हो जिसके लिए वह जारी किया है। यह एक बहुत अच्छी बात है कि जिस किसी व्यक्ति को जिस चीज के लिए पैसे दिए जाएंगे। वह व्यक्ति उस पैसे को वही पर उपयोग कर सकता है। अगर आपको खेती के बीज और दवाओं हेतु मिला है तो आप उसे मेडिकल पर नहीं ले जा सकते, किराने की दुकान पर नहीं जा सकते, स्कूलों में नहीं इस्तेमाल कर सकते,और यदि आपकी लड़की की शिक्षा के लिए ₹50000 का Voucher दिया है तो आप उस पैसे का उपयोग किसी स्कूल या यूनिवर्सिटी या किसी शिक्षा संस्थान में ही कर सकते हैं। उसके अतिरिक्त आपका Voucher दूसरी जगह मान्य नहीं होगा इस तरह से करप्शन कम होगा और जिस चीज के लिए जो पैसा दिया गया है। वह सही जगह इस्तेमाल हो जाएगा और इसमें पैसे की हेरा फेरी और धोखाधड़ी के मामले बहुत ही कम हो जाएंगे
इन्हे भी देखें।👇👇👇👇👇
Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं
सिर्फ एक Apps से Mobile Hack जाने कैसे
How To Hack Android Mobile 2020 | हिन्दी में
Cyber Crime' And Bank Hacking और बचने के उपाय।
Spy Apps से Mobile Hack और App Hide कैसे पता लगाए
App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।
American F22 Raptert फाइटर जैट
PhonePay Support And Helpline Number | PhonePay Complain Kaise Kare -
Phone Pay Froud Se कैसे बचे Wrong Payment कैसे Refund करवाए
ये रही कुछ बैंको की लिस्ट जो ई-रूपी को सपोर्ट करने के लिये शामिल किये गये है। 11 बैंक ऐसे हैं, जिसमें SBI, BOB, ICICI, HDFC, PNB आदि बैंक इस वाउचर को जारी करनें तथा स्वीकार करनें का कार्य करेंगे | जबकि वही पर कैनरा बैंक, इंड्सइंड बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा और यूनियन बैंक E-Rupi वाउचर सिर्फ इश्यू करनें का कार्य करेंगे। वही पर कुछ बैंक ऐसे भी होंगे, जो E-Rupi जारी करनें और स्वीकार करनें दोनों प्रकार के कार्यो को पूरा करेंगे
तो यह रही e-Rupi से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी अगर आप सभी को e-Rupi के बारे में कुछ जानने और सीखने को मिला तो पोस्ट को आगे भी शेयर करें मिलते हैं। एक अगली जानकारी के साथ अब तक के लिए जय हिंद
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें