बुधवार, 22 सितंबर 2021

Facebook Account कैसे मिटाए | How To Delete Facebook Account By Technical Rakesh

Ab Aap Badi Aasani Se Apna Facebook Account Mita Sakte Hai. Is Post Me Apko Tempriory Facebook Account Aur Permanent Facebook Account Kaise Mitaye.

Facebook Account कैसे मिटाए | How To Delete Facebook Account By Technical Rakesh


Facebook Account कैसे मिटाए | How To Delete Facebook Account By Technical Rakesh



अगर आपके पास भी facebook के दो अकाउंट है या फिर आप facebook चला कर थक चुके हैं या फिर आप किसी अन्य वजह से अपने facebook अकाउंट को कुछ समय के लिए या परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद करेगा।


हम कुछ जी स्टेप में जानेंगे की कैसे हम अपने facebook account को डीलीट कर सकते हैं। मैं आपको इमेज के माध्यम से स्टेंप बाई स्टेप बताने का प्रयास करूंगा आप इस पोस्ट को आराम से पढ़े और इमेज को देखते हुए समझे उसके बाद आप अपने facebook अकाउंट को आसानी से डिलीट कर पाएंगे तो चालिए शुरू करते हैं 


मैं आपको application के माध्यम से बताऊंगा वैसे आप कही से भी facebook खोलकर अपना अकाउंट मिटा सकते है। किन्तु मैं इस पोस्ट में आपको एप्स के द्वारा बताउंगा इसलिए आप एप्स के माध्यम से ही समझे। 


First Step - फेसबुक app open करे उपर दाहिने साइड में क्लिक करे नीचे आपको समझने के लिए इमेज मिल जायेगा। क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे option मिल जायेंगे आपको थोड़ा नीचे आना है और Settings & Privacy पर जाना है। 

Second Step - जब आप वहा पर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपको पहले नम्बर पर ही Setting का आप्शन मिलेगा वहा पर क्लिक करे समझने के लिए नीचे इमेज दिया हुआ है।


Facebook Account कैसे मिटाए | How To Delete Facebook Account By Technical Rakesh


Third Step - जब आप Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे नीचे देखे उसमें आपको पहले नंबर Personal And Account Information पर Click करना है।



न्हे भी देखें।👇👇👇👇👇

E-RUPI क्या है और यह कैसे काम करता है।

Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं

Instagram से पैसे कैसे कमाए

सिर्फ एक Apps से Mobile Hack जाने कैसे

How To Hack Android Mobile 2020 | हिन्दी में

Cyber Crime' And Bank Hacking और बचने के उपाय।

Spy Apps से Mobile Hack और App Hide कैसे पता लगाए

YouTube Vs Blogging

App Lock लगने के बाद File कैसे देखें ।

American F22 Raptert फाइटर जैट

PhonePay Support And Helpline Number | PhonePay Complain Kaise Kare -

Phone Pay Froud Se कैसे बचे Wrong Payment कैसे Refund करवाए



Forth Step - उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 Option आ जायेंगे आपको सबसे नीचे Account Ownership And Control पर जाना है। नीचे इमेज को देखे।

Facebook Account कैसे मिटाए | How To Delete Facebook Account By Technical Rakesh


Forth Step - उस पर क्लिक करने के बाद जैसे ही आगे बढ़ेंगे आपको दो ऑप्शन मिलेगा नीचे वाले आप्शन पर Deactivation And Deletion आपको click करना है। निचे ईमेज दिया है।


Five Step - जब आप Deactivation And Deletion पर Click करके आगे बढ़ते हैं। उसके बाद फिर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहले नंबर पर अकाउंट को Deactivate करना और दूसरे नंबर पर अकाउंट को Delete करने का ऑप्शन मिलेगा अगर आप अपने अकाउंट को Deactivate करना चाहते हैं तो पहले नंबर पर जाए और अगर आप अपने अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं तो दूसरे नंबर पर जाए। दोनो में किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद नीचे Continue पर क्लिक करें। समझने के लिए नीचे इमेज को देखें अगर आप अपने अकाउंट को पूरी तरह से Delete करना चाहते हैं। तो Delete पर Select करे और Continue To Account Deletion पर Click करे। निचे ईमेज देखे।

Facebook Account कैसे मिटाए | How To Delete Facebook Account By Technical Rakesh


Six Step - जब आप Continue To Account Deletion पर क्लिक करके Account Deletion प्रक्रिया पर आगे बढ़ते है। तो आप अगले पेज पर पहुंच जाते है। नीचे इमेज में देख सकते है। आपको Facebook की तरफ से कुछ लिखा हुआ मिलेगा। इन सभी को छोड़ दे और नीचे आपको Continue To Account Deletion और Cancel का आप्शन मिलेगा। आपको Continue To Account Deletion पर क्लीक करके आगे बढ़ना है।



Seven Step -  जब आप आगे बढ़ते है। तो फिर Facebook Account Delete करने से पहले यानी Before Delete Your Account लिखकर एक नोट देगा नीचे इमेज में देखे और आपसे Facebook Account को Delete करने का कारण पूछा जायेगा आप कोई भी सम्बन्धित विकल्प का चुनाव कर सकते है। इसमें कोई दिक्कत नही है। एक विकल्प चुनें और Continue To Account Deletion पर क्लिक करके आगे बढ़े।

Facebook Account कैसे मिटाए | How To Delete Facebook Account By Technical Rakesh


Last Step - अब जब आप लास्ट बात Continue To Account Deletion पर क्लीक कर देते है। तो आपका अकाउंट डीलीट हो जाएगा या आपके अगले पेज में जाते ही Account Delete करने के लिए आपसे Facebook का पासवर्ड मांगा जाएगा । बिना पासवर्ड के आप फिर फेसबुक Account Delete नही कर पायेंगे अगर आपको पासवर्ड याद नही है तो आप अपने Facebook Password को पहले रिसेट कर ले

अगर पासवर्ड याद है। तो पासवर्ड मांगने पर पासवर्ड डाले उसके बाद आगे बढ़े। आपको स्क्रीन पर सफलतापूर्वक अकांउट डीलीट का एक Msg Seen हो जायेगा फिर आपको एक महीने तक फेसबुक का User ID password कही भी यूज नही करना है। जब तक आपका facebook पूरी तरह delete ना हो जाए नही तो वह Account दुबारा से Start हो जायेगा।


अगर समझ ना आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतेहै

पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे मिलते है। अगली जानकारी में तब तक के लिए जय हिन्द

Technical Rakesh

Author & Editor

My Name is Rakesh Prajapati. And I Serve In ITBP. I Bring Some New And Necessary Posts For You.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें